Narela Vidhan Chunav 2023: विश्वास सारंग को टक्कर देंगे कांग्रेस के मनोज शुक्ला, दिलचस्प हुआ नरेला विधानसभा सीट का मुकाबला
Narela Vidhan Sabha Congress Vs BJP Candidate List:राजधानी भोपाल की नरेला सीट से कांग्रेस ने विश्वास सारंग के सामने मनोज शुक्ला को उतारा है.
Narela Vidhan Sabha seat: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव ( MP Assembly Election 2023) को लेकर कांग्रेस ने नवरात्र के पहले दिन अपने 144 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. इमसें भोपाल की नरेला विधानसभा सीट (Narela Vidhan Sabha Chunav) से कांग्रेस ने मनोज शुक्ला को टिकट दिया है. अब उनका सीधा मुकाबला इस विधानसभा चुनाव में एमपी के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (vishwas sarang) से होगा.
आपको बता दें कि मनोज शुक्ला को पहली बार विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने का मौका मिला है. अब देखना दिलचस्प होगा कि पहली बार चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी मनोज शुक्ला सिंटिंग विधायक विश्वास सारंग को हरा पाते हैं या नहीं.
सारंग और शुक्ला के बीच टक्कर
49 वर्षीय मनोज शुक्ला ने स्नातक तक की पढ़ाई की है. वो एक होटल कारोबारी है. शुक्ला नरेला विधानसभा सीट पर काफी लंबे समय से सक्रिय रहे है. हालांकि इस सीट पर पिछले 3 बार से भाजपा का कब्जा है. पिछले चुनाव में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र सिंह चौहान को करीब 23 हजार वोटों से हराया था. अब देखना होगा कि इस बार विश्वास सारंग क्या कमाल कर पाते है.
विश्वास सारंग की मजबूत तैयारी
बात की जाए तो पहली बार चुनाव लड़ रहे मनोज शुक्ला को ये चुनाव जीतने के लिए काफी एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ेगा. क्योंकि 2008 से ही लगातार तीन चुनाव में विश्वास सारंग यहां से जीत दर्ज कराते आ रहे हैं. विश्वास सारंग ने यहां पर हिंदू मतदाताओं को साधने के लिए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री,प्रदीप मिश्रा की कथा भी करवाई थी. जिसमें लाखों लोग यहां पहुंचे थे.
नरेला विधानसभा जातीय समीकरण
इस सीट पर सामाजिक समीकरण की बात करें तो ब्राह्मण, मुस्लिम और कायस्थ वोटर्स अच्छी संख्या में है. वहीं, अनुसूचित जनजाति वर्ग के वोटर्स भी निर्णायक भूमिका में है.
कुल मतदाता - 3 लाख 40 हजार से ज्यादा मतदाता
पुरुष मतदाता - 1 लाख 80 हजार
महिला मतदाता - 1 लाख 61 हजार