आशीष श्रीवास्तव / बालाघाट: जिले के लांजी क्षेत्र में शुक्रवार को दूसरे चरण का पंचायत चुनाव था. जिसके चलते पुलिस दल नक्सल प्रभावित इलाकों में तलाशी ले रहा था. इसी दौरान करीब दोपहर 3 बजे देवरबेली पुलिस चौकी अंतर्गत केराडेही के जंगल में माओवादियों ने हॉकफोर्स टीम पर हमला कर दिया. जिसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई की और बाद में नक्सली जंगल के रास्ते भागने में सफल रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Jagannath Rath Yatra: बस्तर में जगन्नाथ रथ यात्रा की अनूठी प्रथा, तुपकी चलाकर भगवान को किया जाता है प्रणाम


फायरिंग से डरकर जंगल में भागे नक्सली 
आईजी ने बताया कि माओवादियों ने पुलिस पर फायरिंग करने की कोशिश की थी. पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में नक्सलियों को घेरने की कोशिश की गई. हालांकि पुलिस के दबाव में और पुलिस फायरिंग से भयभीत नक्सली छत्तीसगढ़ सीमा से लगे जंगल में भाग गए. दोनों तरफ से नुकसान की कोई खबर नहीं है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र लांजी, किरनापुर में भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस द्वारा मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया है.



बालाघाट रेंज के आईजी संजय कुमार ने बताया कि दस दिन पूर्व पुलिस ने 20 जून को तीन नक्सलियों को मार गिराया था. जिमसें कमांडर इन चीफ नागेष, एरिया कमेटी मेंबर मनोज एवं महिला नक्सली रामे शामिल थी. जिस पर 57 लाख रुपये का ईनाम था.