NEET-PG परीक्षा की नई डेटशीट जारी! जानिए कब और कितनी शिफ्ट में होगा एग्जाम
NEET PG 2024 Datesheet: पिछले महीने स्थगित हुई नीट पीजी परीक्षा की तिथि जारी कर दी गई है. उम्मीदवार इस लिंक natboard.edu.in के माध्यम से नई डेटशीट देख सकते हैं.
NEET PG 2024 Exam New Date Sheet: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नीट पीजी 2024 परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है. नीट पीजी परीक्षा 11 अगस्त 2024 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी. बता दें कि देशभर में 23 जून को NEET PG परीक्षा आयोजित होनी थी, जिसे अचानक किसी कारण से स्थगित कर दिया गया था.
NEET-PG परीक्षा की नई डेटशीट जारी
उम्मीदवार सीधे इस लिंक natboard.edu.in के माध्यम से भी NEET PG 2024 परीक्षा की डेट शीट देख सकते हैं. NBEMS ने इससे पहले 22 जून को नीट पीजी 2024 परीक्षा को पुनर्निर्धारित करने के लिए एक नोटिस जारी किया था. जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार अब NEET PG 2024 परीक्षा 11 अगस्त 2024 को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के लिए कुल 2,38,000 छात्रों ने पंजीकरण कराया था.
ऐसे चेक करें नई डेटशीट
-सबसे पहले आपको NEET PG की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाना जाएं.
-इसके बाद होम पेज पर NEET PG 2024 Exam Date के लिंक पर क्लिक करें.
-अब NEET PG 2024 Exam 2024 के लिंक को ओपन करें.
-इसके बाद NEET PG 2024 परीक्षा डेटशीट नोटिफिकेशन को ओपन करें.
-अब इसे डाउनलोड करें और परीक्षा की नई डेटशीट चेक करें.
यह भी पढ़ें: पैसों- कपड़ों के बीच बागेश्वर बाबा को युवक का अनोखा तोहफा; वजह सुनकर भावुक हुए धीरेंद्र शास्त्री
पहले 23 जून को होनी थी परीक्षा
बता दें कि NEET PG परीक्षा 23 जून 2024 को देशभर के केंद्रों पर आयोजित की जानी थी. लेकिन किसी कारणवश इसे स्थगित कर दिया गया था. परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होनी थी. परीक्षा के लिए 19 जून को NEET PG एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया था. हालांकि, अब स्थगित की गई NEET PG 2024 परीक्षा की डेट शीट फिर से जारी कर दी गई है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) द्वारा NEET PG का आयोजन 11 अगस्त, 2024 को दो पालियों में किया जाएगा.