MP News Today 20 March 2023: आज मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) अवंतिका बाई के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. वहीं छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) आज रायपुर में ही रहने वाले हैं. दोनों राज्यों में विधानसभा के बजट सत्र (assembly budget session) की कार्यवाही चलेगी, जिसमें हंगामें के असार हैं. जानिए और क्या होगा खास.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कहां रहेंगे मुख्यमंत्री
- सीएम शिवराज सिंह चौहान आज भोपाल और जबलपुर में रहने वाले हैं.
- सीएम भूपेश बघेल आज रायपुर में रहेंगे. आज वो विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा ले सकते हैंय


कैसा रहेगा मौसम
- मध्यप्रदेश में फिलहाल बारिश से राहत नहीं, प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट, शहडोल संभाग के जिलों के साथ मंडला, डिंडौरी, बालाघाट नर्मदापुरम्, छिदवाडा, नरसिंहपुर, सिंगरौली और सिवनी में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट. इसके अलावा भोपाल शहडोल, जबलपुर, नर्मदापुरम्, रीवा, सागर ग्वालियर - चम्बल संभागों के जिलों में बारिश के आसार


- छत्तीसगढ़ में भी जारी रहेगा मौसम में बदलाव का दौर, मौसम विभाग का येलो अलर्ट, कई हिस्सों में कोहरा छाने और ओलावृष्टि की भी संभावना, किसानों को हो सकता है भारी नुकसान


   
मध्य प्रदेश की खबरें 
- मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र जारी, ध्यानाकर्षण और प्रश्नकाल में कई महत्वपूर्ण मुद्दे गूजेंगे, सदन की कार्यवाही हंगामेदार रहने के आसार, कई आवेदन सदन में होंगे प्रस्तुत


- प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज  12:05 पर डूबना एयरपोर्ट पर होगा आगमन, बाय रोड 12. 25 बजे पहुंचेंगे बरगी, रानी अवंतिका बाई के बलिदान दिवस पर लोधी समाज के स्थानीय कार्यक्रम में होंगे शामिल


- आज से तीन दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहेंगे नायब तहसीलदार, 5 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनरत होंगे तहसीलदार और नायब तहसीलदार, नायब तहसीलदारों को राजपत्रित घोषित करने और राजस्व अधिकारियों की ग्रेड-पे एवं वेतन विसंगतियों को दूर करने की समेत कुल 5 सूत्रीय मांगों को लेकर है सामूहिक अवकाश


- पीसीसी चीफ कमलनाथ छिंदवाड़ा में रहेंगे, कार्यकर्ताओं से करेंगें मुलाकात, होंगे कई स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल


छत्तीसगढ़ की खबरें
- विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही आज, कई विषयों पर विपक्ष करेगा सरकार को घेरने की कोशिश, वहीं सत्ता पक्ष की भी अपनी तैयारी, टाइगर रिजर्व, धर्मांतरण, धर्म सभा समेत कई विषयों पर सदन में हंगामे के आसार  


- भाजपा के बूथ सशक्तिकरण अभियान जारी, अलग अलग नेता बूथों में जाकर कार्यकर्ताओं और आम जनता को साधने की तैयार करेंगे रणनीति, 27 मार्च तक जारी रहेगा अभियान