MP News Today 31 March 2023: इंदौर मंदिर हादसे में अभी भी बचाव कार्य जारी है. मौतों का आंकड़ा बढ़कर 34 पहुंच गया है. आज भी दिनभर इस घटना पर अपडेट आएगी. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का भोपाल दौरा और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की मशाल रैली से भी अपडेट आते रहेंगे. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) भोपाल रहने वाले हैं. वहीं छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) भी आज दुर्ग (Durg) में रहने वाले हैं. इसके साथ ही आज दोनों राज्यों में काफी कुछ होने वाला है जो खबरों में रहेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कहां रहेंगे मुख्यमंत्री
- सीएम शिवराज सिंह चौहान आज भोपाल में रहेंगे. यहां वो विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा ले सकते हैं.
- सीएम भूपेश बघेल आज दुर्ग में ही रहेंगे, यहां वो अधिकारियों के साथ कुछ बैठकें कर सकते हैं.


इंदौर मंदिर हादसा (Indore Temple Accident)
इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर की बावड़ी की छत धंसने से हुए हादसे के बाद मौतों का आंकड़ा 34 पहुंच गया है. अभी भी 3 शव मिसिंग है. उन्हें भी मिकालने की कोशिख की जा रही है. हादसे के बाद PMO ने  मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों के 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने का ऐलना किया है.


कैसा रहेगा मौसम
मध्य प्रदेश में आज भी जारी रहेगा बारिश का दौर, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, ग्वालियर, उज्जैन और चंबल संभाग के जिलों में गरज चमक से साथ बारिश के आसार, वहीं छत्तीसगढ़ के भी कुछ जिलों में बारिश की संभावना


मध्य प्रदेश की खबरें
आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डाक्‍टर मोहन भागवत भोपाल दौरे पर, वे यहां सिंधी समाज के एक बड़े सम्मेलन को करेंगे संबोधित, सिंधी समाज के देश-दुनिया के प्रतिनिधि इस समागम में शामिल होंगे


- केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का भोपाल दौरा, आज कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे राजनाथ सिंह, 1 अप्रैल को पीएम मोदी भी इस कार्यक्रम में होंगे शामिल, अगले 3 दिन रहेंगे भोपाल में रक्षामंत्री राजनाथ 


छत्तीसगढ़ की खबरें
- कांग्रेस की मशाल रैली आज, शाम 6 बजे सभी जिला मुख्यालयों में निकलेगी मशाल रैली, राहुल गांधी मामले पर भाजपा पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगा रही कांग्रेस


 - छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के नवनियुक्त मुख्य न्यायधीश का आज होगा स्वागत कार्यक्रम, कोर्ट के हाल नंबर 1 में आयोजित किया गया है कार्यक्रम, सुबह 10:15 बजे शुरू होगा स्वागत कार्यक्रम, कार्यक्रम के बाद हाईकोर्ट के अन्य जस्टिस समेत अधिकारी व वकीलों से करेंगे मुलाकत