Madhya Pradesh News: केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंगलवार को 10,405 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 724 किमी लंबी 24 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास करने जा रहे हैं. इससे पहले नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री ने जबलपुर के वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड पर आयोजित में 2,327 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके बाद केंद्रीय मंत्री राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान में आयोजित कार्यक्रम में  8 हजार करोड़ से ज्यादा की लागत वाले 498 किमी की 15 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इन परियोजनाओं से महाकौशल क्षेत्र के गेहूं और धान कृषि व्यापार को बढ़ावा मिलेगा. प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों तक कनेक्टिविटी आसान हो जाएगी.


क्या बोले गडकरी
जबलपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि विकास के लिए मोटर, पावर, ट्रांसपोर्ट और कम्यूनिकेशन चार चीजें जरूरी हैं. उन्होंने कहा कि अमरीका धनवान है इसके कारण वहां के रास्ते अच्छे नहीं हुए, बल्कि वहां के रास्ते अच्छे हैं इसलिए अमरीका धनवान है. हम सड़कें इसीलिए बना रहे हैं, जिससे इससे टूरिज्म बढ़ेगा, व्यापार बढ़ेगा, अच्छी रोड और रिसॉर्ट से पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी. सड़कें बनने से इससे प्रति व्यक्ति आय भी बढ़ेगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है. 


गडकरी ने किया इन परियोजनाओं का ऐलान
गडकरी ने जबलपुर में NH-539 के टीकमगढ़-झांसी सड़क पर स्थित जामनी नदी पर पुल निर्माण, चंदिया घाटी से कटनी बायपास तक 2 लेन सड़क उन्नयन कार्य, NH-339 के बमीठा से खजुराहो हिस्से का 4-लेन चौड़ीकरण कार्यों का लोकार्पण, गुलगंज बायपास से बरना नदी तक दो लेन सड़क उन्नयन कार्य, बरना नदी से केन नदी तक दो लेन सड़क निर्माण, शहडोल से सगर टोला तक दो लेन सड़क उन्नयन कार्य, NH-44  के अंतर्गत ललितपुर-सागर-लखनादौन खण्ड में कुल 23 VUP'S पुल सर्विस रोड का निर्माण, NH-44 के सुकतारा, खुरई और खवासा में कुल 3 फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य और बंजारी घाटी (NH-44) पर 2 ब्लैक स्पॉट का सुधार कार्य का शिलान्यास किया जाएगा.