कमल सोलंकी/धार: मध्य प्रदेश के धार जिले में ट्रेकिंग पर आए एक युवक की डूबने से मौत हो गई. मामला नालछा थाना क्षेत्र के गुलर झीरी का है, जहां शनिवार को इंदौर का एक ग्रुप जंगलों ट्रेकिंग के लिए आया था. इन्हीं में से एक युवक जंगल में स्थित प्राकृतिक कुंड में डूब गया.आज सुबह युवक का शव निकाला गया, पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए धार जिला भोज अस्पताल रवाना किया.वहीं मृतक के परिजन इवेंट कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें-धार में दर्दनाक सड़क हादसा, सोयाबीन कटाई के लिए जा रहे लोग ट्रक की चपेट में आए, 3 की मौत


नालछा थाना पुलिस के अनुसार ग्राम पंचायत गुलरझीरी के जंगल में प्राकृतिक छोटा बईड़ा कुंड है, जिसे देखने शनिवार को इंदौर से 50 से अधिक लोगों का ग्रुप आया था. इस दौरान कुछ युवक झरने में नहाने उत्तर गए और पानी में ही बॉल से खेलने लगे. दोपहर लगभग 3:00 बजे के आसपास एक के बाद एक युवक गहरे पानी में डूबने लगे. जिसमें से तीन युवकों को वंहा मौजूद लोग और ग्रामीणों की मदद से सकुशल निकाल लिया गया. जबकि एक युवक वैदिक (पिता प्रदीप तिवारी निवासी पाटनीपुरा) की गहरे पानी में डूब जाने से मौत हो गई.


पुलिस और रेस्क्यू टीम युवक को तलाशने में जुट गई, लेकिन रात होने तक युवक का पता नहीं चल पाया तो रेस्क्यू रोका गया. रविवार सुबह फिर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और कुछ घंटे बाद युवक का शव बरामद कर लिया गया. 


एसडीओपी धामनोद ने बताया कि जिस जगह हादसा हुआ यह स्थान दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में बसा है, रेस्क्यू टीम शव निकालने के बाद लगभग 3 किलोमीटर तक उसे कंधे पर लादकर वाहन तक ले गई. बताया जा रहा है कि लगभग 18 घंटे शव के पानी में रहने से जलीय जीव जंतुओं ने भी शव को नुकसान पहुंचाया है.


Watch LIVE TV-