मोहन सरकार का 1 साल पूरा! जनता के लिए खुलेगी सरकारी तिजोरी, लाड़ली बहना को भी मिलेगा पैसा
Mohan Yadav One Year: कई दिग्गजों के रेस में होने के बाद 11 दिसंबर 2023 को जब मंच पर तीसरी लाइन में बैठे मोहन यादव का नाम मुख्यमंत्री के लिए पुकारा गया, तो मीडिया से लेकर आम जनता तक के दिमाग में कई सवाल दौड़ गए. देखते देखते मोहन यादव का सीएम के रुप में एक साल पूरा हो गया. हर सवाल का जवाब उन्होंने अपने काम से दिया
Madhya Pradesh News: एमपी के मोहन सरकार के 1 साल पूरे होने जा रहे हैं. 11 दिसंबर 2023 में वो मुख्यमंत्री बने थे. इस मौके पर प्रदेश में 11 दिसम्बर से जन कल्याण पर्व शुरू होने जा रहा है, जिसमें आम जनता के लिए सरकारी पिटारा खुलेगा. अभियान युवा, नारी, किसान और गरीब कल्याण को समर्पित होगा. उनसे जुड़ी कई योजनाओं पर काम होगा. जो लोग योजनाओं में वंचित रह जाते हैं, उनके लिए घर-घर जाकर सर्वे होगा. 11 दिसंबर को ही महिलाओं के खाते में लाड़ली बहना की राशि डाली जाएगी. इन सब जन-कल्याण अभियान की सीएम हेल्पलाइन डेशबोर्ड पर मॉनीटरिंग की जाएगी.
खुलेगा सरकारी पिटारा
मुख्यमंत्री ने रविवार को जन-कल्याण अभियान और पर्व की तैयारियों की समीक्षा की. 11 से 26 जनवरी तक मुख्यमंत्री जन-कल्याण अभियान चलेगा. विभिन्न विभागों की गतिविधियों और विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन भी होगा. सबसे बड़ी बात ये है कि जन-कल्याण अभियान के लिये समय-सीमा में कार्य होंगे.
सभी ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों के समस्त वार्डों में इसे लेकर प्रचार प्रसार भी होगा और समीक्षा भी का जाएगी.
कैसा है मोहन यादव का सफर
सीएम मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं, संघ के करीबी माने जाते हैं. यादव 2013 में पहली बार विधायक बने. इसके बाद 2018 में दूसरी बार उज्जैन दक्षिण सीट से ही चुनाव जीता. उन्होंने उज्जैन दक्षिण सीट से कांग्रेस के चेतन प्रेम नारायण को 12941 वोटों से हराया था. 2020 में शिवराज सरकार में उन्हें कैबिनेट में शामिल किया. मोहन यादव, शिवराज सिंह की सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री रहें. उनका जन्म 25 मार्च 1965 को उज्जैन में हुआ था. मोहन यादव ने एलएलबी और पीएचडी किया हुआ है. उनके परिवार में पत्नी और 3 बच्चे, दो बेटे और एक बेटी है.