PAK vs SA Dream 11 Prediction: आज वर्ल्ड कप के 26वें मुकाबले में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच चेन्नई में मुकाबला खेला जाएगा. पाकिस्तान टीम इस मैच को जीतकर हर हाल में वापसी करना चाहती है. जबकि साउथ अफ्रीका जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह पक्की करना चाहेगी. ऐसे हम आपको पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका ड्रीम 11 टीम  ( PAK vs SA Dream 11 Prediction ) पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11 बताएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले जानिए पिच रिपोर्ट 
पाक-अफ्रीका के बीच चेन्नई में मैच होा है तो यहां की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए काफी अनुकूल रहने वाली है. हालांकि यहां खेले गए पिछले दो मुकाबलों में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को मदद मिली है. यहां पर अब कुल 35 मैच खेले गएं है, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 17 तो दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम 17 बार विजयी हुई है. यानी अब तक मुकाबला बराबर रहा है.


संभावित ड्रीम-11 टीम  Prediction 


कप्तान -  क्विंटन डी कॉक
उपकप्तान-  मोहम्मद रिज़वान
बल्लेबाज -  एडेन मार्करम, बाबर आजम , हेनरिक क्लासेन
विकेटकीपर - क्विंटन डी कॉक
गेंदबाज - शाहीन अफरीदी,  केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, कैगिसो रबाडा
ऑलराउंडर - शादाब खान , मार्को यान्सन


संभावित ड्रीम-11 टीम  Prediction- 2


कप्तान - मार्को जेनसेन
उपकप्तान-  बाबर आजम
बल्लेबाज -  रासी वैन डर डुसेन, इमाम उल हक, हेनरिक क्लासेन
विकेटकीपर - क्विंटन डी कॉक
गेंदबाज - केशव महाराज, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, तबरेज़ शम्सी
ऑलराउंडर - मार्को यान्सन


डिस्क्लेमर: जिस भी एप पर आप अपनी की टीम बना रहे हैं, वो बहुत आसान है. इसलिए इसकी आदत आपको लग सकती है. इसमें आपका वित्तिय जोखिम भी शामिल है. इसलिए आप इसे अपनी जिम्मेदारी पर ही खेलें. हम आपको इसके लिए प्रोत्साहित नहीं करते हैं. इस खबर का मकसद आपको जानकारी से अपडेट रखना है.