Madhya Pradesh News: प्रदेश अध्यक्ष पद और आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद MP PCC चीफ जीतू पटवारी एक्शन मोड में आ गए हैं. MP के लिए कांग्रेस इलेक्शन कमेटी और पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की घोषणा के साथ-साथ पार्टी ने समन्वयकों का भी ऐलान कर दिया है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में हुई चूक लोकसभा में न हो इसलिए कांग्रेस पूरे दमखम के साथ मैदान में उतर रही है. इस चुनाव की रणनीति तय करने के लिए PCC चीफ जीतू पटवारी ने आज बैक टू बैक मीटिंग बुलाई है. इस मीटिंग से पहले रविवार को पटवारी ने पूर्व PCC चीफ कमलनाथ से भी मुलाकात की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूर्व PCC चीफ कमलनाथ से मिले जीतू पटवारी
मध्य प्रदेश PCC चीफ जीतू पटवारी ने अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिलने के बाद रविवार को पहली बार पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व PCC चीफ कमलनाथ से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- आज भोपाल में हमारे वरिष्ठ नेता, पूर्व मुख्यमंत्रीआदरणीय कमलनाथ जी से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया. आपके मार्गदर्शन और हम सबके साझा प्रयासों से मध्यप्रदेश में निश्चित ही कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी.



आज बैक टू बैक करेंगे मीटिंग
PCC चीफ जीतू पटवारी ने आज राजनीतिक मामलों की समिति और प्रदेश चुनाव समिति की बैठक बुलाई है. दोनों मीटिंग वे बैक टू बैक करेंगे. पार्टी की दोनों बड़ी कमेटियों की मीटिंग भोपाल स्थित PCC ऑफिस में होंगी. सुबह 11.30 बजे से पहले राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक होगी. इसके बाद दोपहर 12.30 बजे प्रदेश चुनाव समिति की बैठक बुलाई गई है. इस मीटिंग में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी जितेंद्र सिंह भी मौजूद रहेंगे.


ये भी पढ़ें-  अगर रूम हीटर का करते हैं यूज, तो ध्यान रखें ये बातें 


MP कांग्रेस इलेक्शन कमेटी का ऐलान
मध्य प्रदेश कांग्रेस इलेक्शन कमेटी में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को कमेटी का चैयरमैन बनाया गया है. इस कमेटी में कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, उमंग सिंघार, सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, अजय सिंह, विवेक तन्खा, रामनिवास रावत, सज्जन सिंह वर्मा, कमलेश्वर पटेल, राजेंद्र कुमार सिंह, फूल सिंह बरैया, हेमंत कटारे, गोविंद सिंह, एनपी प्रजापति, आरिफ मसूद समेत 34 नेताओं को जगह मिली है.


MP पॉलिटिकल अफेयर कमेटी का भी गठन
कांग्रेस ने मध्य प्रदेश इलेक्शन कमेटी के साथ-साथ पॉलिटिकल अफेयर कमेटी का भी ऐलान किया है. इस कमेटी में का अध्यक्ष प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह को बनाया गया है. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी इसके संयोजक बनाए गए हैं. इस समीति में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार,कांतिलाल भूरिया, सुरेश पचौरी, अरुण यादव,अजय सिंह, विवेक तंखा, नकुलनाथ कमलेश्वर पटेल,ओमकार सिंह मरकाम समेत 32 सदस्य हैं.


इनपुट- भोपाल से अजय दुबे की रिपोर्ट, ZEE मीडिया