छत्तीसगढ़ में जयपुर जैसा हादसा, सड़क पर मिले सिर्फ कंकाल, भयानक आग ने छीनी जिंदगियां
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजर में शनिवार रात को भीषण हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. यहां एक पेट्रोल-डीजल का टैंकर कोयले से भरे ट्रक से टकरा गया था. टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों में भयानक आग लग गई.
CG News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले की पलारी थाना क्षेत्र के गोंडा पुलिया मोड़ पर शनिवार रात पेट्रोल-डीजल से भरा टैंकर कोयले से लदे खराब खड़े ट्रेलर से टकराने की बाद आग की चपेट में आ गया. इस हादसे में टैंकर के ड्राइवर और हेल्पर समेत 3 लोगों की जलकर मौत हो गई. हादसे में करीब 50 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है.
टैंकर मंदिर हसौद डिपो से जांजगीर-चांपा की ओर जा रहा था. टैंकर में लगभग 20,000 लीटर पेट्रोल-डीजल भरा हुआ था. रात करीब 9 बजे पलारी थाना के गोंडा पुलिया मोड़ पर यह दुर्घटना हुई. सड़क पर खराब खड़े ट्रेलर से टैंकर टकरा गया. टक्कर के तुरंत बाद टैंकर में आग लग गई. आग इतनी तेज और भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में पूरे टैंकर को आग अपनी चपेट में ले लिया. टैंकर के केबिन में फंसे ड्राइवर छेदी पटेल (58 वर्ष) और हेल्पर कान्हा वैष्णो (22 वर्ष) बाहर नहीं निकल सके. मृतकों में एक लिफ्ट लेने वाला युवक भी शामिल है.
हादसे के बाद मिली सिर्फ हड्डियां
बताया जा रहा है कि आग का विकराल रूप और संभावित विस्फोट की आशंका के चलते कोई भी टैंकर के पास जाने की हिम्मत नहीं कर पाया. दमकल विभाग और पुलिस को हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर बुलाया गया. आग पर काबू पाने में करीब तीन घंटे का समय लगा. जब आग बुझाई गई, तब टैंकर के अंदर से ड्राइवर हेल्पर और तीसरे व्यक्ति की हड्डियां बरामद हुईं. पुलिस और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
लिफ्ट लेकर चढ़ा था युवक
हादसे से पहले युवक युवक बलराम कश्यप (33 साल) लिफ्ट लेकर चढ़ा था, जो पकरिया थाना जिला जांजगीर का रहने वाला था. इसकी जानकारी सिर्फ बलराम के परिजनों को ही थी. जब यह खबर सामने आई तो परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. परिजन ने बताया कि उनका भी बेटा टैंकर में लिफ्ट लेकर घर आ रहा था. यह बात उसने खुद फोनकर बताई थी. हालांकि, आग इतनी खतरनाक थी कि सिर्फ हड्डियां ही बरामद हुईं.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!