Prayagraj Maha Kumbh Train: प्रयागराज कुंभ मेले के लिए मध्य प्रदेश से 40 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इनमें से कई ट्रेनों में अभी भी सीटें उपलब्ध हैं. ये ट्रेनें मध्य प्रदेश के 35 से ज़्यादा स्टेशनों से होकर गुज़रेंगी.
Trending Photos
Madhya Pradesh News In Hindi: मध्य प्रदेश के लोगों के लिए प्रयागराज कुंभ मेले में जाना अब आसान हो गया है. रेलवे ने प्रयागराज कुंभ के लिए मध्य प्रदेश से 40 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. इनमें से कई ट्रेनों में स्लीपर, थर्ड एसी और सेकंड एसी क्लास में सीटें अभी भी उपलब्ध हैं. ये ट्रेनें मध्य प्रदेश के 35 से ज्यादा स्टेशनों से होकर गुजरेंगी और यात्रियों को प्रयागराज कुंभ तक आराम से पहुंचने में मदद करेंगी. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई ट्रेनों को नैनी स्टेशन पर रोकने का भी फैसला किया है.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड और ग्लैमरस दुनिया छोड़ साध्वी बनी ये एक्ट्रेस, शंकराचार्य से ली गुरु दीक्षा, कहा-नाम तो था लेकिन...
13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ का आयोजन
दरअसल, रेलवे ने मध्य प्रदेश से प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए 40 ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. इनमें से 14 से ज्यादा ट्रेनों में स्लीपर, थर्ड एसी और सेकेंड एसी क्लास में सीटें उपलब्ध हैं, जबकि कुछ ट्रेनों में वेटिंग है. ये ट्रेनें 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेंगी और मध्य प्रदेश के 35 से ज्यादा बड़े स्टेशनों से होकर गुजरेंगी. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, महाकुंभ में शामिल होने के लिए लाखों लोग प्रयागराज जाएंगे. इसके अलावा रेलवे ने नैनी स्टेशन पर 8 ट्रेनों को स्टॉपेज भी दिया है, जिससे यात्रा और भी सुविधाजनक हो जाएगी. आपको बता दें कि प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा.
यहां देखें ट्रेनों के नाम-
09029 विश्वामित्री-बलिया महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन और 09030 बलिया-विश्वामित्री महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, ललितपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी), उरई, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्ज़ापुर, चुनार, वाराणसी , जौनपुर, औंरिहार और ग़ाज़ीपुर सिटी स्टेशन पर रुकेगी.
गुंटूर-आजमगढ़-विजयवाड़ा महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन
गुंटूर-आजमगढ़-विजयवाड़ा महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन और 07082 आजमगढ़-विजयवाड़ा महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन एमपी के बैतूल, इटारसी जंक्शन, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना में रुकेगी.
यह भी पढ़ें: युवक ने लाखों रुपए खर्च कर की शादी, फिर भी नहीं मना पाया सुहागरात, धोखा दे गई दुल्हन
इन ट्रेनों के अलावा 09031 उधना-बलिया महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन, डॉ. अंबेडकर नगर-बलिया महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन, 09017 वापी-गया महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन, 09019 वलसाड-दानापुर महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-मऊ कुंभ मेला विशेष, पुणे-मऊ कुंभ मेला विशेष, नागपुर-दानापुर कुंभ मेला विशेष, रानी कमला-पति-बनारस-रानी कमला-पति कुंभ मेला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन, सोगरिया-बनारस कुंभ मेला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन भी मध्य प्रदेश के कई स्टेशनों पर रुकेगी.