एडवेंचर से भरपूर हैं छत्तीसगढ़ की ये जगहें! कम बजट में घूमने के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन

Chhatisgarh best Adventure tourist places: अगर आप छत्तीसगढ़ की बेस्ट एडवेंचर वाली जगह की तलाश में हैं तो इन 6 जगहों के बारे में जानना आपके लिए फायदेमंद होगा.

1/7

वर्ल्ड टूरिज्म डे

हर साल 27 सितंबर को वर्ल्ड टूरिज्म डे मनाया जाता है. घूमने-फिरने का शौक रखने वालों के लिए ये दिन बेहद खास होता है. ऐसे में अगर आप छत्तीसगढ़ की रोमांचक जगहों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो आपको इन 6 बेस्ट जगहों की प्लानिंग जरूर बनानी चाहिए. इन जगहों पर आप अपने दोस्तों, फैमली या पार्टनर के साथ कभी भी जा सकते हैं.

2/7

गंगरेल बांध

धमतरी जिले से 17 किलोमीटर की दूरी पर गंगरेल बांध है. यहां आप  क्रूज, मोटर बाइक, नाव, कमांडो नेट, रोप लाइनिंग, जिपलाइनिंग, वाटर साइकिल, कयाक, पैरासेलिंग, और आकटेन जैसी कई फन एक्टीवीटीज  कर सकते हैं.

 

3/7

गोल्डन आइलैंड, कोरबा

कोरबा शहर में गोल्डन आइलैंड है. यहां पर  आप अपने दोस्तों या पार्टनर के साथ बोटिंग, पिकनिक, कैम्पिंग और  ट्रैकिंग का मजा ले सकते हैं. यहां साल भर पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है. 

 

4/7

मैनपाट

सुरगुजा जिले के मैनपाट को'छत्तीसगढ़ का शिमला' कहा जाता है. यहां बौद्ध मंदिर, ऊल्टा-पानी, टाइगर पॉइंट, जलजली, मेहता पॉइंट, और चाय बाग जैसी सुंदर जगहें हैं. यहां घूमकर आप अपना वीकेंड इन्जॉय कर सकते हैं. 

 

5/7

चित्रकोट वॉटर फॉल्स

जगदलपुर से लगभग 38 KM दूर  चित्रकोट वॉटर फॉल्स का शानदार नजारा देखने को मिलता है. आप इस झरने के पास में बोटिंग और तैराकी का आनंद ले सकते हैं. वापस जगदलपुर की तरफ जाएंगे तो तिरथगढ़ झरने के पास आप कुतुसर गुफाएं देख सकते हैं.

6/7

चिरमिरी हिल स्टेशन

कोरिया जिले में चिरमिरी एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है.चिरमिरी की पहाड़ियों पर आप कैंपिंग कर सकते हैं. चिरमिरी में कई ऐसे रास्ते हैं, जहां पर आप ट्रैकिंग का लुत्फ उठा पाएंगे.

 

7/7

दंतेवाड़ा में ट्रेकिंग और हाइकिंग

बस्तर जिले के दंतेवाड़ा में खूबसूरत नदियां, जगमगाते झरने, चोटियां और हरे-भरे घास के मैदानों का खूबसूरत मंजर देख सकते हैं. दंतेवाड़ा की पहाड़ियों और जंगलों में ट्रैकिंग और हाइकिंग का मजा ले सकते हैं.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link