MP Election 2023: कमलनाथ ने अगले 20 साल की दी गारंटी! सोशल मीडिया यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

Chunavi Chatbox: मध्य प्रदेश (MP Election 2023) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Chunav) में होने वाले विधानसभा को लेकर सियासी बाजार सज गया है. भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों पार्टियां जनता को साधने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है. एमपी सरकार ने बीते दिन रिपोर्ट कार्ड पेश किया था, जिसे लेकर कमलनाथ (Kamalnath) ने सोशल मीडिया पर भाजपा सरकार के ऊपर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा कि वो काग़ज़ पर झूठा विकास दिखा रहे हैं और हम सच्ची गारंटी लेकर आ रहे हैं. जिस पर यूजर्स ने तरह- तरह की प्रतिक्रिया दी है.

अभिनव त्रिपाठी Aug 22, 2023, 12:57 PM IST
1/8

बीते दिन बीजेपी ने मध्य प्रदेश में कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया था. जिसमें पार्टी ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाया था, इसके बाद इसे लेकर कमलनाथ से सरकार पर तंज कसा है. जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

 

2/8

कमलनाथ ने रिपोर्ट कार्ड को लेकर ट्वीट किया है, जिस पर उन्होंने लिखा है कि वो काग़ज़ पर झूठा विकास दिखा रहे हैं और हम सच्ची गारंटी लेकर आ रहे हैं. बता दें कि उन्होंने आने वाले 20 साल की बात कही है. 

 

3/8

एक यूजर्स ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि शिवराज सरकार के नेतृत्व में राज्य विभाजन की तरफ बढ़ते दिखा है. 

 

4/8

एक दूसरे यूजर्स ने लिखा कि सरकारी नौकरी के लिए मामा ने पंचवर्षीय योजना बना दिया है, जब चुनाव आता है तभी वैकेंसी निकलती है. 

 

5/8

एक कमेंट में लिखा गया है कि लोगों के मुद्दों को ध्यान में रखते हुए कोई भी निर्णय सरकार नहीं लेती है. 

6/8

 

एक यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि भाजपा मुद्दो को नजर अंदाज कर रही है. 

7/8

कांग्रेस पर तंज कसते हुए एक यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी कि जब आपकी सरकार थी तो पूरे प्रदेश में अराजकता थी. 

 

8/8

एक यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि भाजपा के 20 साल में प्रदेश बीमारू राज्य से समृद्ध राज्य बना है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link