Sambhal: क्या है फिरोजपुर किले का इतिहास? जहां सर्वे करने पहुंची एएसआई टीम
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2575133

Sambhal: क्या है फिरोजपुर किले का इतिहास? जहां सर्वे करने पहुंची एएसआई टीम

Sambhal: संभल से 7 किलोमीटर दूर फिरोजशाह के किले का सर्वे करने एएसआई टीम पहुंची थी. इस किले का इतिहास काफी पुराना है. जिसे प्रीजर्व करने की कवायद शुरू हो गई है. पूरी खबर पढ़ें.

Sambhal: क्या है फिरोजपुर किले का इतिहास? जहां सर्वे करने पहुंची एएसआई टीम

Sambhal: संभल में हर रोज कुछ नया देखने को मिल रहा है. अब इससे कुछ किलोमीटर दूर फिरोजपुर किले का सर्वे करने के लिए एएसआई टीम पहुंची है.  इसके साथ ही टीम ने बावड़ियां और चोर का कुआं जैसी जगहों का भी दौरा किया. यह किला मुगल बादशाह शाहजहां के जमाने में बनवाया गया था.

फिरोजपुर किले का सर्वे

खंडहर हो चुके फिरोजपुर किले, तोता मैना की कब्र, पृथ्वीराज चौहान की खंडहर हो चुकी बावड़ी को प्रीजर्व करने का काम शुरू हो गया है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक संभल के डीएम डॉक्टर राजेंद्र पेंसिया ने कहा कि हमने फिरोजपुर किले का दौरा किया था. जो एएसआई के जरिए प्रीजर्व किया गया है. उसके बाद हमने नीमसार तीर्थ स्थल के नीचे कूप का भी दौरा किया. यह एकमात्रा कूप है, जिसमें अभी भी पानी है." उन्होंने कहा कि इस शहर का इतिहास काफी समृद्ध. पुराणों से लेकर पृथ्वीराज चौहान पृथ्वी राज की दूसरी राजधानी तक यह रही है. हमें इसके इतिहास को संरक्षित करना चाहिए.

क्या है फिरोजपुर किले का इतिहास

यह किला संभल से सात किलोमीटर दूरी पर है. जो सय्यद फिरोज शाह के किले के तौर पर भी फेमस है. जो अब पूरी तरह से खंडहर में तब्दील हो चुका है. सही देख रेख न होने की वजह से हालात बिलकुल जर्जर हो चुकी है. इस किले को मुगल बादशाह शाहजहां के दौर में 1650-55 के बीच बनवाया गया था. इसकी तामीर सय्यद फिरोज ने ही कराई थी.

कौन थे फिरोजशाह?

फिरोजशाह, शाहजहां के जमाने में संभल इलाके के गर्वनर रहे रुस्तमखां दक्खिनी के फौजी थी. उन्हें बादशाह शाहजहां ने यह जमीन तोहफे में दी थी, जो सोत नदी के किनारे है. उन्होंने इस जमीन पर किला बनावाया था. मौजूदा वक्त में इस किले की जमीन पर अवैध कब्जे हो चुके हैं. काफी वक्त से इस किले की जिम्मेदारी आर्कियोलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के पास है.

Trending news