MP में फिर कहर बरपाएगी शीतलहर, ग्वालियर समेत 16 जिलों में घना कोहरा, 6 डिग्री गिरा पारा
Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश में 7 जनवरी से फिर कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होने जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिन और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आएगी और शीतलहर का असर भी देखने को मिल सकता है. मंगलवार (7 जनवरी) को सतना, रीवा और ग्वालियर समेत 16 जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा. तापमान में गिरावट के चलते ठंड भी असहनीय होगी.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी के कारण ठंडी हवाएं मध्य प्रदेश की ओर बढ़ रही हैं, जिससे ठंड और बढ़ेगी. 10 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ का असर शुरू होगा और 12 जनवरी से प्रदेश में बूंदाबांदी होने की संभावना है.
आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 7 जनवरी को ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सीधी, सिंगरौली, श्योपुर, सतना, छतरपुर, टीकमगढ़, मैहर, मऊगंज और रीवा जिलों में घना कोहरा रहेगा. वहीं, नीमच और मंदसौर में हल्के से मध्यम कोहरा रहेगा.
प्रदेश के तापमान में 6.3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा 6.3 डिग्री की गिरावट टीकमगढ़ में दर्ज की गई. सोमवार को यहां दिन का तापमान 19.7 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं रीवा जिले में तापमान 2.4 डिग्री गिरकर 18.8 और सतना में 4.6 डिग्री की कमी के साथ अधिकतम तापमान 18.4 डिग्री दर्ज किया गया.
12 जनवरी से बूंदाबांदी की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी हवाओं का असर बढ़ने से दिन और रात के तापमान में गिरावट आएगी. 10 जनवरी को उत्तर-पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसके असर से 12 जनवरी से बूंदाबांदी हो सकती है.
यहां देखें तापमान
मध्य प्रदेश में सबसे ठंडा स्थान छतरपुर जिले का नौगांव रहा. रविवार-सोमवार की रात नौगांव में तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मंडला में तापमान 8.8 डिग्री, टीकमगढ़ में 9 डिग्री, शिवपुरी में 9.3 डिग्री और राजगढ़ में 9.4 डिग्री रहा. वहीं पचमढ़ी, खजुराहो, रायसेन, दमोह, सागर, रीवा, सतना और उमरिया में तापमान 12 डिग्री से नीचे रहा.
बड़े शहरों की बात करें तो ग्वालियर में सबसे कम 9.7 डिग्री, जबलपुर-उज्जैन में 12 डिग्री, भोपाल में 10 डिग्री और इंदौर में सबसे अधिक 13.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
मावठे की बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार जनवरी में मावठे की बारिश भी हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ का असर 10 जनवरी को उत्तर-पश्चिम भारत में देखने को मिल सकता है. इसके चलते प्रदेश में बूंदाबांदी के भी आसार हैं.