Simrat Kaur: तारा सिंह की बहू बोल्डनेस में सास को देती है टक्कर! इन तस्वीरों से नहीं हटेगी नजरें

Simrat Kaur Pictures: सनी देओल की गदर सीक्वल में अपने रोल के लिए जानी जाने वाली सिमरत कौर ने सोशल मीडिया से भारतीय सिनेमा तक अपनी यात्रा शुरू की. मूल रूप से मुंबई की पंजाबी मूल की सिमरत को सफलता 2020 की फिल्म `डर्टी हरी` से मिली, जहां उन्होंने बोल्ड किरदार जैस्मीन की भूमिका निभाई थी.

अभय पांडेय Sep 08, 2023, 23:58 PM IST
1/11

सिमरत कौर ने हाल ही में सनी देओल की हिट फिल्म गदर के पार्ट 2 में अपने रोल के लिए चर्चा में हैं.

 

2/11

फिल्म में सिमरत ने तारा सिंह के बेटे की पत्नी का किरदार निभाया.

 

3/11

बता दें कि मूल रूप से पंजाबी मूल की मुंबई की रहने वाली सिमरत कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रही थी, जब उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट के चलते उन्हें तेलुगु फिल्म "प्रेमथो मी कार्तिक" में रोल मिला था.

4/11

सिमरत बहुत अच्छी तरह से कराटे जानती हैं.

 

5/11

उनकी पहली और बाद की फिल्म "परिचयम्" इतनी सफलता नहीं मिली थी, लेकिन  2020 की फिल्म "डर्टी हरि" में उनके रोल के लिए उन्हें फेम मिला था.

 

6/11

डर्टी हरी" में सिमरत ने जैस्मिन का बहुत शानदार रोल निभाया था.

7/11

फिल्म में को-स्टार के साथ उनका स्टीमी सीन और लिप-लॉक बहुत फेमस हुआ था.

 

8/11

ऐसी अफवाहें हैं कि सिमरत किच्चा सुदीप की आगामी फिल्म में मेन रोल के लिए शीर्ष दावेदार हैं.

 

9/11

सिमरत कौर की इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भारी लोकप्रियता है.

10/11

वह ज्यादातर इन  प्लेटफॉर्म्स पर काफी एक्टिव रहती हैं.

 

11/11

इंस्टाग्राम पर उनके 1.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link