GK Quiz: क्या आपको पता है हमारे खून में कितना पानी होता है, जानिए रोचक जानकारी
GK Trending: हमारे शरीर में ऐसी कई पार्ट्स हैं जिसके बारे में हमें ज्यादा नहीं होता है. चाहे वो खून, लिवर या इन अंगों से संबंधित कई अन्य प्रोब्लम्स हो, सबके होने का कारण हमारे आसपास पैदा होने वाले जीवाणु या विषाणु है. चलिए जानने का प्रयास करते है कि शरीर से जुड़े हुए कई अन्य सवाल-
पानी (Water)
सवाल- खून में कितना प्रतिशत केवल पानी होता है ? जवाब- 80-85 %
कैल्शियम (Calcium)
सवाल- खून का थक्का जमने के लिए क्या जिम्मेदार है? जवाब- कैल्शियम
प्रोटीन (Protein)
सवाल- खून का थक्का बनाने वाला प्रोटीन कौन सा है ? जवाब- विटामिन K
वायरस (Virus)
सवाल- सर्दी-जुकाम किसके कारण होता है? जवाब- Virus
लीवर (Liver)
सवाल- Jaundice बॉडी में किसको नुकसान पहुंचाता है ? जवाब- Liver
आयरन (Iron )
सवाल- Iron की कमी से कौन सा रोग होता है ? जवाब- एनीमिया
बैक्टीरिया (Bacteria)
सवाल- Diphtheria किसके कारण होता है ? जवाब- बैक्टीरिया
डायरिया (Diarrhoea)
सवाल- डायरिया किसे इफेक्ट करता है ? जवाब- Small Intestine
कोविड-19 (Covid-19)
सवाल- कोविड-19 के फैलने का कारण ? जवाब- वायरस
टीबी (Tuberculosis)
सवाल- टीबी किसे इफेक्ट करता है ? जवाब- फेफड़ों