Happy Children`s Day 2022: इन खूबसूरत मैसेज के जरिए दें बाल दिवस की शुभकामनाएं, याद आ जाएगा बचपन
Children`s Day 2022 Wishes Status: देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु को प्यार से चाचा नेहरु भी कहा जाता है. चाचा नेहरु बच्चों से बहुत प्रेम करते थे. इसलिए इनके जन्मदिवस को बच्चों के नाम पर समर्पित कर दिया गया और हर साल उनके जन्मदिन के दिन 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है. बाल दिवस स्कूल-कॉलेज में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. यदि आप बाल दिवस के अवसर पर अपने परिजनों, बच्चों वो करीबियों को शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं तो हम आपके लिए बाल दिवस की कुछ खूबसूरत पंक्तियां और वालपेपर ले आए हैं. आप इसके जरिए फेसबुक व्हाट्सए्प के द्वारा अपने करीबियों को बाल दिवस की शुभकामनाएं भेज सकते हैं.
न रोने की वजह होती है, ना हंसने का कोई बहाना. ऐसा होता है बचपन, जो मुझे खुलकर है बिताना.. Happy Children's Day 2022
हम हैं भारत के प्यारे बच्चे नहीं हैं अक्ल के कच्चे बड़ो का करते हैं सम्मान, क्योंकि दिल से होते हैं सच्चे. बाल दिवस की शुभकामनाएं!
दुनिया का सबसे अच्छा दिन दुनिया का सबसे अच्छा समय दुनिया का सबसे हसीन पल सिर्फ बचपन में ही मिलता है.. Happy Children's Day 2022
वो बचपन का जमाना था जो खुशियों का खजाना था. चांद पर जाने की चाहत थी पर दिल तो तितली का दीवाना था. बाल दिवस की शुभकामनाएं!
बचपन का वो हर मौसम सुहाना था बचपन का वो हर मौसम सुहाना था, बारिश में कागज की नाव थी मां की कहानी थी और परियों का फसाना था.. Happy Children's Day 2022
ना सुबह की खबर, ना शाम का ठिकाना ना सुबह की खबर, ना शाम का ठिकाना, थक हार कर स्कूल से घर आना, खेल-खेल में बहुत कुछ सीख जाना.. Happy Childrens Day 2022
मैडम आज ना डांटना हमको, आज हम खेलेंगे गाएंगे, साल भर हमने किया इंतजार, आज हम बाल दिवस मनाएंगे Happy Childrens Day 2022
बच्चे हैं देश की प्रगति का आधार करेंगे चाचा नेहरू के सपने साकार बाल दिवस की शुभकामनाएं!