लॉन्च हुई सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे, देखिए Photos

नई दिल्लीः इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी पीएमवी ने देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार EaS-E लॉन्च कर दी है. इस कार की कीमत 4.79 लाख रुपए है. कार में 10 Kwh पावर की लिथियम फॉस्फेट बैटरी लगी है, जो 20 हॉर्स पावर की पावर जेनरेट करती है. कंपनी का दावा है कि यह कार 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है और एक बार फुल चार्ज करने पर यह कार 200 किलोमीटर तक जा सकती है.

Fri, 18 Nov 2022-5:51 pm,
1/5

इस कार की बुकिंग कंपनी की वेबसाइट पर महज 2000 रुपए में कराई जा सकती है.  

2/5

यह कार टाटा की नैनो कार से भी छोटी है. कार का व्हील बेस 2087 एमएम, लंबाई 2915 एमएम और चौड़ाई 1157 एमएम है. 

3/5

यह कार 11 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. जिसमें ब्रिलियंट व्हाइट, डीप ग्रीन, मैजेस्टिक ब्लू, प्योर ब्लैक, रस्टिक चारकोल, विंटेज ब्राउन, पैशनेट रेड, पेपी ओरेंज, स्पार्कल सिल्वर, फंकी येलो, रॉयल बेज शामिल हैं. 

 

4/5

कार को फुल चार्ज होने में करीब 4 घंटे का समय लगता है. यह इलेक्ट्रिक कार स्मार्ट कैटेगरी की है और इससे स्मार्टफोन को कनेक्ट करके एयर कंडीशन, हॉर्न, विंडो और लाइट्स को भी कंट्रोल किया जा सकता है.

5/5

कंपनी ने कहा है कि 4.79 लाख रुपए कीमत पहले 10 हजार ग्राहकों के लिए रहेगी. EaS-E कार माइक्रो कैटेगरी की है. जिसमें अधिकतम दो लोग बैठ सकते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link