Netaji ka Chat Box: कर्मचारियों को मिला महंगाई भत्ता तो जनता ने खोला मांगों का पिटारा

Netaji ka Chat Box: गरीब की थाली में पुलाव आ गया, लगता है शहर में चुनाव आ गया... यह लाइन किस ने लिखी है यह तो पता नहीं, लेकिन चुनाव के वक्त यह वाक्य बहुत सटीक हो जाता है. क्योंकि चुनाव कोई भी है. घोषणाओं का पिटारा खुल जाता है. फिलहाल देश में लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं. मध्य प्रदेश में भी नई और पुरानी घोषणाओं का सिलसिला जारी है.

1/6

मुख्यमंत्री ने जब कर्मचारियों की लंबे वक्त से चल रही मांग को ध्यान में रखते हुए महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान किया तो आम जनता को भी अपनी-अपनी जरूरतें याद आ गईं. फिर क्या था सोशल मीडिया पर हुए ऐलान पर जनता ने अपनी मांग रखी. सीएम ने X पर ऐलान करते लिखा- शासकीय सेवकों को देय महंगाई भत्ते की दर में 4% वृद्धि का निर्णय लिया गया है. इस बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ते की दर 1 जुलाई, 2023 से कुल 46% हो जाएगी. इसका लाभ 1 मार्च, 2024 (भुगतान अप्रैल, 2024) से मिलेगा.

2/6

इस ऐलान पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- माननीय  मुख्यमंत्री जी दो दो परीक्षाएं पास करने के बाद भी 82 प्रतिशत लाने के बाद भी वेटिंग लिस्ट में नाम है. इसका कारण कम पद हैं कृपया पद वृद्धि की जाए.

3/6

इसके बाद एक रोजगार प्राप्त युवक ने मुख्यमंत्री जी से निवेदन करते हुए लिखा कि हम नव नियुक्त कर्मचारी को 100% वेतन देने की कृपा करें.

 

4/6

मांगों का सिलसिला यहां कैसे रुकने वाला था. एक यूजर ने लिखा- आईसीटी इंस्ट्रक्टर, समग्र शिक्षा अभियान के तहत कंप्यूटर लैब में की गई थी, जिसमें ग्रीष्मावकाश भी शामिल था लेकिन 31 मार्च तक ही सेवा समाप्ति का आदेश जारी कर दिया गया प्रारंभ में वेतन भी 15000 दिया जाना था लेकिन 10000 ही दिया जा रहा है कृपया हमारी सेवाएं जारी रखी जाए.

5/6

आगे एक अन्य यूजर ने लिखा- माननीय सीएम साहब पर नवनियुक्त कर्मचारियों को एरियर भी नहीं मिल रहा और तो और फरवरी महीने की सैलरी से HRA और TA भी हटा  दिया है.

6/6

हालांकि, एक कर्मचारी ने भड़कते हुए लिखा- इस राज्य में कर्मचारियों को रूला रूला कर महंगाई भत्ता दिया जाता है, जुलाई 2023 का लंबित अब दिया गया जिसका एरियर भी टुकड़ों में दिया अब जनवरी 2024 का भत्ता लटक गया.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link