खरगोन के बाकी माता मंदिर में अनोखी परंपरा, महिलाएं गाती हैं गीत और पुरुष करते हैं गरबा

Khargone News: मध्य प्रदेश के खरगोन में स्थित बाकी माता मंदिर में नवरात्रि का त्योहार बहुत ही खास तरीके से मनाया जाता है. यहां 292 सालों से एक अनोखी परंपरा चली आ रही है. इस मंदिर में नवरात्रि के दौरान पुरुष गरबा करते हैं और महिलाएं बैठकर गरबा गीत गाती हैं. यह परंपरा बहुत प्रचलित है और इस अनोखे नजारे को देखने के लिए लोग दूर-दूर से यहां आते हैं.

रंजना कहार Sat, 05 Oct 2024-10:40 am,
1/7

खरगोन के प्राचीन बाकी माता मंदिर में 292 सालों से अनोखी परंपरा चली आ रही है. यहां नवरात्रि के दौरान नौ दिनों तक पुरुष गरबा करते हैं और महिलाएं गरबा गीत गाती हैं.

2/7

माता त्रिवेणी में पीपल के पेड़ के साथ नौ माताओं के रूप में गोलाकार आकृति में विराजमान हैं. खास बात यह है कि महिलाएं बैठकर गरबा गीत गाती हैं और पुरुष गरबा करते हुए माता के चारों ओर घूमते हैं.

3/7

गुजराती भाषा में सात गरबे होते हैं. इसकी शुरुआत ओ मोरी अम्बे आद् भवानी आनंद करनी से होती है. पुरुष गरबा में भाग लेने के लिए दूर-दूर से आते हैं.

4/7

नौकरी और व्यापार के लिए खरगोन से बाहर गए लोग विशेषकर पुरुष नवरात्रि के दौरान घर लौटते हैं और गरबा में भाग लेते हैं और माता रानी का आशीर्वाद लेते हैं.

5/7

बता दें कि मंदिर परिसर के बाहर एक कुआं जैसा झिरा है. नवरात्रि के दौरान यहां स्नान करने का महत्व है. मान्यता है कि इससे सभी रोग और व्याधियां दूर हो जाती हैं. लोग रात 3 बजे से ही यहां स्नान करने के लिए आना शुरू कर देते हैं.

6/7

शारदीय नवरात्रि 2024 का त्योहार शुरू हो चुका है. अब नौ दिनों तक मां दुर्गा की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाएगी. इस दौरान खरगोन के इस मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहता है. मां के दर्शन के लिए दूर-दूर से भक्त आते हैं.

7/7

नवरात्रि में 9 दिनों तक मां दुर्गा की पूजा की जाती है. इसके साथ ही कई जगहों पर धार्मिक अनुष्ठानों के साथ गरबा का आयोजन भी किया जाता है. इसके बाद अष्टमी और नवमी को कन्या पूजन किया जाता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link