MP में 7 जनवरी से ठंड का दूसरा दौर, घने कोहरे की चादर में लिपटे कई शहर, बारिश का अलर्ट

Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश में 7 जनवरी से कड़ाके की ठंड का दूसरा दौर शुरू होने जा रहा है, जिसके चलते तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आने का अनुमान है. यह असर पश्चिमी विक्षोभ के कारण होगा, जिसके चलते उत्तर-पश्चिमी हिस्से में बर्फीली हवाओं की रफ्तार बढ़ेगी. ग्वालियर, मुरैना, उज्जैन, सागर और रीवा संभाग में कोहरे का असर रहेगा. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 10 जनवरी को हल्की बारिश हो सकती है और कुछ इलाकों में बूंदाबांदी भी हो सकती है.

रंजना कहार Jan 06, 2025, 06:31 AM IST
1/7

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण जनवरी में मध्य प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप बढ़ रहा है. उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आई है. मौसम विभाग ने शीतलहर की संभावना भी जताई है. यह स्थिति जनवरी के मध्य तक बनी रहने की संभावना है.

2/7

7 जनवरी से ठंड का दूसरा दौर

मौसम विभाग के अनुसार रविवार से प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में सिस्टम सक्रिय हो गया है, जिसका असर दो दिन बाद दिखाई देगा. पश्चिमी विक्षोभ के असर से मध्य प्रदेश में जनवरी में कड़ाके की ठंड का दूसरा दौर अगले 48 घंटे बाद यानी 7 जनवरी से शुरू होगा.

3/7

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण उत्तर दिशा से ठंडी हवाएं चलने लगेंगी. इनकी गति अधिक होगी. इससे ठंड का असर बढ़ेगा. दिन और रात दोनों समय तापमान में गिरावट आएगी.

4/7

तापमान में वृद्धि के आसार

मौसम विभाग के अनुसार अगले 2-3 दिनों तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में कोहरे का असर बना रहेगा. इस दौरान न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रह सकता है. लेकिन 6-7 जनवरी के बाद तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. 6-7 जनवरी तक मौसम ऐसा ही बना रह सकता है.

5/7

मावठे की बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार जनवरी में मावठे की बारिश भी हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ का असर 10 जनवरी को उत्तर-पश्चिम भारत में देखने को मिल सकता है. इसके चलते प्रदेश में बूंदाबांदी के भी आसार हैं.

6/7

आज यहां कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग ने 6 जनवरी को ग्वालियर, नीमच, मंदसौर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, सीधी, मऊगंज, सिंगरौली, सीधी, मैहर , उमरिया, शहडोल और अनुपपुर में कोहरे का अलर्ट जारी किया है.

7/7

बता दें कि शुक्रवार-शनिवार रात को प्रदेश के अधिकतक शहरों में ठंड का असर देखने को मिला. भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में तापमान 9 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link