FB पर दोस्ती मोहब्बत में बदली, कश्मीर से हजारों किमी दूर यूपी चली आई शादीशुदा महिला, मुस्लिम डॉक्टर से किया निकाह
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2593133

FB पर दोस्ती मोहब्बत में बदली, कश्मीर से हजारों किमी दूर यूपी चली आई शादीशुदा महिला, मुस्लिम डॉक्टर से किया निकाह

Raebareli Latest News: सीमा हैदर और सचिन की तरह ही एक और मामला सामने आया है, लेकिन अंतर यह है कि सीमा हैदर पाकिस्तान से आई थीं. जबकि यह युवती कश्मीर से अपने पति को छोड़कर आई है. आइए जानते हैं पूरा मामला.. 

 

Raebareli News

Raebareli Hindi News: कश्मीर की वादियों में रहने वाली युवती ने फेसबुक पर एक युवक से दोस्ती की, जो कुछ ही दिनों में प्यार में बदल गई. युवती ने अपने पति को छोड़कर यूपी के रायबरेली जिले के एक युवक से निकाह किया. 

जानकारी के अनुसार, जम्मू कश्मीर के श्रीनगर निवासी अबिरल ने 2017 में विनोद कुमार से शादी की थी, लेकिन फेसबुक के जरिए उसका प्यार अब रायबरेली के डॉक्टर फैजान अहमद से हो गया. अबिरल ने अपने पति विनोद कुमार का साथ छोड़कर दिसंबर 2024 में 1300 किलोमीटर कार चलाकर फैजान से मिलने रायबरेली पहुंची.

दो दिन पहले, सोमवार को अबिरल ने फैजान अहमद के साथ निकाह कर लिया. बुधवार को उनका वलीमा है. इस घटना के बाद, विनोद कुमार ने पुलिस से मदद मांगी और डीह थाना पहुंचकर तहरीर दी.

विनोद कुमार ने आरोप लगाया कि डॉ. फैजान ने उनकी पत्नी को गुमराह करके अपने साथ भगा लिया और वह अपने साथ पांच लाख का सोना, दो लाख की नकदी और एक मोबाइल भी ले गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, लेकिन आरोपी पक्ष से कोई पूछताछ नहीं की गई. पुलिस ने महज खानापूर्ति की और युवती को उसके प्रेमी के साथ रहने की अनुमति दे दी.

अबिरल एमबीबीएस डॉक्टर हैं और वह अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन किसी भी ठोस कार्रवाई की सूचना नहीं मिली है. 

इसे भी पढे़ं: Kanpur News: 18 बरस की होते ही प्रेमी की चौखट पर गर्लफ्रेंड ने किया ऐसा तमाशा, पुलिस थाने में रचाना पड़ा ब्याह

फेसबुक पर प्यार, पाकिस्तानी लड़की से मिलने पहुंचा बॉर्डर पार, सचिन-सीमा हैदर जैसी प्रेम कहानी

Trending news