bhopal commanders conference: भोपाल। आज से अलगे 4 दिनों के लिए मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सेना के रंग में रंगी नजर आने वाली है. दरअसल यहां देश की सुरक्षा और बॉर्डर समस्याओं को लेकर एक हाईलेवल मीटिंग होने वाली है. इसमें तीनों सेनाओं के प्रमुख, CDS और पीएम मोदी शामिल होंगे. ये कॉन्फ्रेंस गोपनीय रहेगी. हालांकि, इससे पहले आज CM शिवराज सिंह चौहान फौजी मेले का शुभारंभ करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्लाइंट में जानें क्या होगा
- जल, थल और वायु सेना के प्रमुख और चीफ डिफेंस स्टॉफ (CDS) 4 दिनों के लिए भोपाल में डेरा डालेंगे
- भोपाल में फौजी मेले को 29 मार्च से आम लोगों के लिए खोला जाएगा. सीएम शिवराज करेंगे उद्घाटन
- प्रधानमंत्री मोदी 1 अप्रैल को आएंगे, सेना के प्रमुख को करेंगे संबोधित, लेगें बैठकों में हिस्सा
- 30 मार्च को तीनों सेनाओं के प्रमुख सहित सैन्य कमांडरों को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) संबोधित करेंगे


ये भी पढ़ें: कौन थे धीरेंद्र शास्त्री के दादा गुरु,जिनकी कृपा बागेश्वर धाम के बाबा को हुई प्राप्त


पहली बार दिल्ली से बाहर हो रही है बैठक
सैन्य कमांडरों की कॉन्फ्रेंस हर साल दिल्ली में होती है. लेकिन, ये पहला मौका है कि जब ये बैठक राजधानी से बाहर हो रही है. इसी कॉन्फ्रेंस में तय होता है कि हमारी सेना आगे किस तरह से अपनी तैयारी रखेगी. ऐसे में भोपाल में इस बैठक का होना काफी अहम है.


इन मुद्दों पर चर्चा संभव
- रूस और यूक्रेन वॉर उपजे हालात से सीख लेते हुए सेना का लंबे समय के लिए तैयार रखने पर फोकस
- अग्निवीर को लेकर मिले फीडबैक के आधार पर नए सिरे से चर्चा हो सकती है
- वायु सेना कैपेसिटी बढ़ाने पर बात संभव, एकीकृत खरीद प्रणाली पर निर्णय की उम्मीद
- चीनी सीमा पर बने हालातों से निपटने के लिए रणनीति बनाई जा सकती है
- पाकिस्तान की तरफ से हो रही हरकत और आतंकबाद से निपटने के लिए बन सकता है प्लान
- समुद्री सीमाओं से मिलने वाले देशों के साथ सयोग और संबंध पर चर्चा


Kuno Cheetah Death: मादा चीता 'साशा' की मौत पर उठे सवाल! क्या अब SC पहुंचेगा मामला?


लगेगा फौजी मेला
आज से भोपाल में सैनिक मेला लगने जा रहा है. इसमें मिंटो हॉल के बाहर मोतीलाल नेहरू विज्ञान महाविद्यालय के ग्राउंड में तीनों सेनाएं सैन्य उपकरण प्रदर्शित करेंगे. यहां लोग भारतीय सेना ताकत देख सकेंगे और उसके बारे में जानकारी ले सकेंगे. इस प्रदर्शनी में बोफोर्स गन, मिसाइल लॉन्चर और टैंक के अलावा युद्ध में उपयोग किए गए हथियार आम लोगों को दिखाए जाएंगे.