लाहौर में हो रही नवाज शरीफ के पोते की शादी पर मेहमानों में सबसे ज्‍यादा चर्चा PM मोदी की! ऐसा क्‍यों?
Advertisement
trendingNow12576535

लाहौर में हो रही नवाज शरीफ के पोते की शादी पर मेहमानों में सबसे ज्‍यादा चर्चा PM मोदी की! ऐसा क्‍यों?

Nawaz Sharif Grandson Wedding: पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के पोते जैद हुसैन की शादी का जश्‍न लाहौर में शुरू हो चुका है. शादी में 1200 मेहमान शिरकत कर रहे हैं लेकिन चर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हो रही है.

लाहौर में हो रही नवाज शरीफ के पोते की शादी पर मेहमानों में सबसे ज्‍यादा चर्चा PM मोदी की! ऐसा क्‍यों?

Zaid Hussain Wedding in Lahore: लाहौर से लेकर फैसलाबाद और आसपास के इलाके की हर बड़ी होटल इस समय बुक है. दुनिया भर से आए मेहमानों की आवाजाही है. मौका है पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के पोते जैद हुसैन नवाज की शादी का. जैद की शादी का जश्‍न 25 दिसंबर से शुरू हो गया है और यह 29 दिसंबर तक चलेगा. इस समय नवाज शरीफ के छोटे भाई शहबाज शरीफ पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री हैं. शादी की रस्‍में लाहौर के जाती उमरा (शरीफ परिवार के पैतृक गांव) में हो रही हैं. इस शादी में भारत समेत कई देशों से मेहमान शामिल होंगे. लेकिन इन सभी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जाने की खासी चर्चा हो रही है.

यह भी पढ़ें: जब पाकिस्तान के गाह से आया बचपन का दोस्त, मनमोहन सिंह ने दिया था खास गिफ्ट

क्‍या नवाज शरीफ के पोते की शादी में जाएंगे पीएम मोदी?

नवाज शरीफ के पोते जैद हुसैन नवाज की शादी में अमेरिका, यूके, यूरोपीय देशों, सऊदी अरब, कतर, यूएई, भारत समेत कई देशों से मेहमान शामिल हो रहे हैं. इस बीच यह भी कहा जा रहा है कि मेहमानों की लिस्‍ट में पीएम मोदी का नाम भी है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन इससे पहले एक बाद पीएम मोदी अचानक पाकिस्‍तान जाकर सभी को चौंका चुके हैं इसलिए इस बार फिर उनके जाने को लेकर चर्चा हो रही है.

यह भी पढ़ें: पुरुषों की मर्दाना ताकत कम करने म्‍यांमार की महिलाओं ने सड़कों पर टांग दिए थे 'अशुद्ध कपड़े', जानिए सारोंग क्रांति

नवाज शरीफ के जन्‍मदिन पर गए थे पाकिस्‍तान

दरअसल, साल 2015 में नरेंद्र मोदी में अचानक लाहौर पहुंच गए थे. उस दिन तत्‍कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का जन्‍मदिन था और उनकी नातिन मेहरुनिसां (मरियम नवाज की बेटी) की शादी का जश्‍न चल रहा था. तब पीएम मोदी ने अचानक शादी में लाहौर जाकर नवाज शरीफ को जन्‍मदिन की बधाई दी. बाद में दावा किया गया कि शरीफ ने इस शादी के लिए पीएम मोदी को आमंत्रित किया था. इसलिए इस बार भी कयास लगाए जा रहे हैं कि क्‍या पीएम मोदी अब नवाज शरीफ के पोते की शादी में जाएंगे. हालांकि इस पर कोई आधिकारिक बयान किसी भी ओर से नहीं आया है.

यह भी पढ़ें: फिर बेइज्‍जती! बैलिस्टिक मिसाइल दागने का सपना देख रहा पाकिस्‍तान, पर इनके पायलट ही...

ब्रिटेन में रहते हैं जैद हुसैन

जैद नवाज शरीफ के बेटे हुसैन के बेटे हैं और परिवार सहित ब्रिटेन में रहते हैं. चूंकि शरीफ परिवार पाकिस्तान का बड़ा सियासी घराना है. लिहाजा यह शादी पाकिस्‍तान से हो रही है और इसके लिए दूल्‍हे जैद समेत सभी लोग कुछ दिन पहले ही पाकिस्‍तान पहुंच गए हैं. पाकिस्तानी अखबार ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, जैद हुसैन नवाज की शादी के फंक्शन काफी भव्य होने वाले हैं. आज 27 दिसंबर को शादी होगी और 29 दिसंबर को वलीमे का भव्य समारोह होगा.

Trending news