PM Modi in MP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बालाघाट जिले में एक जनसभा को संबोधित किया. संबोधन से पहले महिलाओं ने PM का स्वागत किया. इसके बाद CM डॉ. मोहन यादव ने मंच में संबोधन किया. CM डॉ. मोहन यादव के बाद PM मोदी ने संबोधन शुरू किया और सबसे पहले जनता को चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं दी. जनता को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि अभी तो ये ट्रेलर है. अभी भारत को नए मुकाम पर ले जाना है. इस दौरान वे विपक्ष पर हमलावर भी हुए. तीन दिन में प्रधानमंत्री का ये दूसरा मध्य प्रदेश दौरा रहा. पढ़िए PM मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें-  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नवरात्रि की दी शुभकामनाएं-  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए की. उन्होंने कहा- 'आज नवरात्रि का आरंभ हुआ है. मैं आप सभी को नववर्ष और नवरात्रि की शुभकामनाएं देता हूं.'


कांग्रेस को साफ किया-  PM मोदी ने कहा- 'रानी दुर्गावती और अवंतिबाई की धरती को मैं प्रणाम करता हूं. जनसैलाब को देखकर मुझे ऐसा लग रहा है कि केसरिया का सागर नजर आ रहा है. माताओं-बहनों का आशीर्वाद से साफ दिख रहा है कि मध्य प्रदेश में क्या परिणाम आने वाला है. आपलोगों ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को पूरी तरह से साफ कर दिया है. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस आपस में लड़ रही है.'


आपस में लड़ रही कांग्रेस- PM नरेंद्र मोदी ने कहा- 'लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लोग BJP से नहीं लड़ रहे, वह एक-दूसरे से लड़ रहे हैं.'


ये 21वीं सदी का भारत है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- 'कोने से आवाज आ रही है-एक बार फिर मोदी सरकार. ये नई ऊर्जा देने वाला चुनाव है. 2024 का लोकसभा का चुनाव 21वीं सदी के भारत का बहुत ही अहम चुनाव है. ये सिर्फ चुनाव नहीं है. ये चुनाव नए भारत के निर्माण का मिशन है. ये विकसित भारत, विकसित मध्य प्रदेश के संकल्प को नई उर्जा देने वाला चुनाव है.' 


आशीर्वाद मांगने आया हूं- PM मोदी ने जनता से कहा- '  मैं आपसे आशीर्वाद लेने आया हूं. मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ है. मोदी पैदा हुआ है मेहनत करने के लिए. क्योंकि उसके लक्ष्य बहुत बड़े हैं. ये मेहनत मैं इसलिए कर रहा हूं. हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है.'


ये तो अभी ट्रेलर है- जनता को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा- 'मोदी ने अब तक जो काम किए हैं, वो तो फूलझड़ी है. अभी तो विकास के रॉकेट को और भी ऊंचाई पर लेकर जाना है. अभी तो ये ट्रेलर है. अभी भारत को नए मुकाम पर ले जाना है. असली दिपावली मननी तो अभी बाकी है.'


मोदी भक्त है महाकाल का- PM मोदी ने कहा- 'जो लोग अपनी तिजोरियां भरने राजनीति में आए हैं वे मोदी को धमकी न दें, मोदी तो अपनी कमाई भी देश सेवा में लगा देने की आदत रखता है. मोदी महाकाल का भक्त है, मोदी झुकता है तो या तो जनता जनार्दन के सामने या महाकाल के सामने.'


ये भी पढ़ें-  देश में गरीबी के मामले में किस नंबर पर है MP? 


INDIA गठबंधन देश के विकास को रोकना चाहता है- पीएम ने कहा- 'कांग्रेस ने अब INDIA गठबंधन बनाकर देश के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है. ये आपस में लड़ते हैं, कहते हैं कि मोदी को रोकने के लिए साथ आए हैं लेकिन असल में उन्हें मोदी को नहीं रोकना है बल्कि उन्हें देश के विकास को रोकना है.'


कांग्रेस पर बोला हमला- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- 'आजादी के बाद दशकों तक कांग्रेस बहुत ही पुरानी सोच पर चली. एक तो उनके मन में आजादी के आंदोलन का अहंकार भरा पड़ा था. एक छोटे से परिवार का कुनबा हावी हो गया और उसी की सोच देश को पिछड़ेपन की ओर धकेलती गई.कांग्रेस आजादी का श्रेय किसी आदिवासी को नहीं, अपने शाही परिवार को देना चाहती है. हमारी सरकार ने टंट्या मामा जैसे कई आदिवासी क्रांतिकारियों को सम्मान दिया. 


PM ने कि CM डॉ.मोहन की तारीफ- PM मोदी ने कहा- 'मध्य यप्रदेश में हमारे युवा साथी मोहन यादव जी और उनकी सरकार गरीब और आदिवासी समाज के कल्याण के लिए दिन-रात काम कर रही है. दूसरी ओर कांग्रेस है जो अभी भी अपनी पुरानी मानसिकता में जकड़ी हुई है.'


ये भी पढ़ें-  MP की मशहूर मावा जलेबी खाने दूर-दूर से आते हैं लोग, घर पर ऐसे बनाएं


बालाघाट लोकसभा सीट 
बालाघाट लोकसभा सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है. बीते 6 लोकसभा चुनाव में BJP ने यहां हर बार प्रत्याशी बदला है और हर बार जीत भी हासिल की. 2024 लोकसभा चुनाव के लिए BJP ने इस सीट से भारती पारधी को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने सम्राट सारस्वर को मौका दिया है. इस सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग होगी.