भोपाल: पीएम मोदी 15 नवंबर को भोपाल में रहेंगे. उनके मुख्य कार्यक्रम जंबूरी मैदान और हबीबगंज, जो अब रानी कमलापति रेलवे स्टेशन हो गया है, वहां पर रहेंगे. मोदी के दौरे को लेकर एक दिन पहले यानी रविवार को कार्यक्रम की रिहर्सल होनी है, जिसके चलते सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक कई रास्ते पूरी तरह बंद रहने वाले हैं. इसके साथ ही सोमवार को भी रूट चेंज रहेंगे. कई रास्तों को डायवर्ट किया जाएगा. ऐसे में परेशानी से बचने के लिए आप इनकी जानकारी लेकर ही घर से बाहर निकलें. देखिए नया ट्रैफिक प्लान यहां. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रैफिक प्लान
भोपाल में आने जाने वाले सभी मार्गों में कुछ परिवर्तन किए गए हैं. आम जनों के लिए कुछ रास्ते प्रतिबंधित रहेंगे. जम्बूरी मैदान जाने के लिए क्या और सिटी बसों के लिये भी रूट बदल जाएंगे. स्टेशन जाने वाले यात्रियों के लिये भी मार्ग परिवर्तित रहेगा. महात्मा गांधी चौराहे से अवधपुरी चौक (जंबूरी मैदान के सामने की रोड) तक आम ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहने वाला है. वहीं, 15 नवंबर को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक भेल गोविंदपुरा से लेकर अवधपुरी चौक और बोर्ड ऑफिस से लेकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक के रास्ते आम लोगों के लिए बंद कर दिए जाएंगे. इस दौरान शहर में लो- फ्लोर बसों का रूट भी बदल जाएगा.  शहर के 13 में से 9 रूट की बसों के रूट बदले गए हैं, जबकि दो रूट पूरी तरह बंद रहेंगे.


MPHC Recruitment 2021: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में नौकरी का मौका, जल्द करें अप्लाई, यहां देखें कैसे करना है


15 नवम्बर को प्रधानमंत्री के भोपाल दौरे के समय यातायात व्यवस्था में जो बदलाव हैं उसे समझें --


हबीबगंज स्टेशन का रूट
बागसेनिया थाने से मानसरोवर तिराहा तक 15 तारीख की सुबह 06 बजे से शाम 6 बजे तक पूरी तरह  प्रतिबंधित रहेगा. 


यात्री प्लेटफार्म नम्बर 1 की ओर से स्टेशन में प्रवेश नहीं कर सकेंगे.  प्लेटफॉर्म नम्बर 5 का से ही जा सकते हैं.


बोर्ड ऑफिस की ओर से जाने वाले वाहन गोविन्दपुरा टर्निंग, आईएसबीटी बस स्टैंड, सांची दुग्ध संघ, हबीबगंज स्टेशन प्लेटफार्म नम्बर 5 का उपयोग बंद रहेगा.


मिसरोद की ओर से आने वाले वाहन बागसेवनिया थाना तिराहा से अरविन्द विहार कॉलोनी मार्ग से एम्स अस्पताल, आरआरएल तिराहा, हबीबगंज नाका होते हुए प्लेटफॉर्म नम्बर 5 की ओर जा सकते हैं.


कार्यक्रम के दौरान महात्मागांधी चैराहे से अवधपुरी चैक (जम्बूरी मैदान के सामने की रोड) तक ट्रैफिक 15 की सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.


खुशखबरी ! सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, सालाना वेतन वृद्धि देने के आदेश जारी


इन मार्गों का हुआ डायवर्जन
होशंगाबाद की ओर से आने वाले वाहन मिसरोद, बावड़िया रोड ओवर ब्रिज से शाहपुरा, मनीषा मार्केट एवं कोलार रोड से अरेरा कॉलोनी, 12 नम्बर मार्केट, 10 नम्बर मार्केट की ओर जा सकेंगे. बोर्ड ऑफिस चौराहे से प्रगति होकर हबीबगंज स्टेशन की ओर और 7 नम्बर स्टॉप से मानसरोवर हबीबगंज की ओर सामान्य वाहन के लिए मार्ग प्रतिबंधित रहेगा.


कार्यक्रम में जाने के लिए
कार्यक्रम में इन्दौर की तरफ से आने वाले बस वाहन खजूरी सड़क होते हुए मुबारकपुर, लाम्बाखेड़ा, चैपड़ा कला, पटेल नगर बायपास, आंनद नगर से जम्बूरी मैदान कट प्वाइंट का उपयोग करते हुए बस पार्किंग स्थल में पार्क करेंगे.


राजगढ़ से कार्यक्रम में भाग लेने वाले वाहन मुबारकपुर जोड़, लांबाखेड़ा जोड़, चैपड़ाकला जोड़, पटेल नगर बाइपास, आंनद नगर से जम्बूरी मैदान कट प्वाइंट का उपयोग करते हुए बस पार्किंग में पार्क करेंगे.


हबीबगंज रेलवे स्टेशन का इतिहास देखिए, क्यों हो रही है नाम बदलने की मांग, इससे पहले क्या था इसका नाम?


यात्री बसों का डायवर्जन
होशंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल की ओर से आने वाली बसें बागसेवनिया थाना तिराहा से बागसेवनिया आईसीआईसीआई बैंक तिराहा, अरविन्द विहार कॉलोनी, एमरोल्ड सिटी मार्ग का उपयोग कर एम्स अस्पताल गेट नम्बर 3, साकेत नगर, आरआरएल तिराहा, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगे. 


आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टैंड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. सागर, छतरपुर, दमोह की ओर से आने वाली यात्री बसें पटेल नगर बाइपास, चैपड़ाकला, भानपुर चैराहा, पीपुल्स मॉल, बेस्ट प्राइज, करोंद मंडी, जेपी तिराहा होते हुए नादरा बस स्टैण्ड और  इंदौर की ओर आवागमन कर सकेंगी.


इंदौर से भोपाल की ओर आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैण्ड का उपयोग कर सकेंगी. इंदौर, उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश बंद होगा. 


गुना, राजगढ़, ब्यावरा की ओर से आने वाली बसें मुबारकपुर बाइपास से खजूरी सड़क, बैरागढ़ होकर हलालपुर बस स्टैण्ड की ओर जा सकेंगी. इन बसों का प्रवेश हलालपुर बस स्टैण्ड से लालघाटी की ओर बंद रहेगा.


Watch Live TV