प्रमोद शर्मा/भोपाल: मौसम विभाग (MP Weather Department) ने 7 जिलों में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी और 7 जिलों में लू चलवे की संभावना जताई है. इसके अलावा जबलपुर सहित संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बौछारें पड़ने की संभावना भी जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक अरब सागर में भी अब मानसून हलचल बढ़ने लगी है. इससे हवाओं के साथ कुछ नमी आने लगी है, जिससे तापमान में धीरे-धीरे गिरावट होने के आसार हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, ये हार्डकोर इनामी नक्सली गिरफ्तार


दरअसल मध्यप्रदेश में एक बार फिर से प्री-मानसून एक्टिविटी शुरू होगी. इससे तापमान में गिरावट आएगी. संभावना है कि इंदौर संभाग से मानसून एंट्री कर सकता है. यहां खंडवा, बड़वानी, बुरहानपुर, धार जिले शामिल है.


इस जिले में होगी बूंदाबांदी
मौसम विभाग के मुताबिक बुरहानपुर, खड़ंवा, खरगोन, बड़वानी, बैतूल, झाबुआ,अलीराजपुर में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी की सम्भावना जताई गई है. इसके अलावा  छतरपुर, दमोह, निवाड़ी, राजगढ़, भिंड, ग्वालियर, दतिया में लू चलने का अलर्ट भी जारी किया है.


Gold Price Today: सोने-चांदी के खरीदारों के लिए खुशखबरी, इतना सस्ता मिल रहा 10 ग्राम सोना


ग्वालियर रहा सबसे गर्म
बता दें कि  ग्वालियर, चंबल, सागर और रीवा संभागों में अभी भी लू चल रही है.  पिछले 24 घंटो में भोपाल 42 डिग्री, इंदौर 38.2 डिग्री, जबलपुर 43.8 डिग्री, ग्वालियर 44.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया, जो सबसे अधिक था.