PM Matritva Vandana Yojana: इन शादीशुदा महिलाओं की टेंशन खत्म, सरकार सीधे खाते में भेज रही 6 हजार रुपये; जानें इस योजना के बारे में सबकुछ
PM Matritva Vandana Yojana: देश को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें कई योजनाओं का संचालन कर रही हैं. इन योजनाओं का उद्देश्य देश को गरीबी मुक्त बनाना है. ताकि देश में हर एक व्यक्ति अपने उज्जवल भविष्य की कामना कर सके.
PM Matritva Vandana Yojana: देश को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें कई योजनाओं का संचालन कर रही हैं. इन योजनाओं का उद्देश्य देश को गरीबी मुक्त बनाना है. ताकि देश में हर एक व्यक्ति अपने उज्जवल भविष्य की कामना कर सके. इसी कड़ी में आज हम आपको सरकार की एक ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे शादीशुदा महिलाओं को फायदा मिलेगा. इस स्कीम का नाम प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना है.
गर्भवती होने पर 6 हजार रुपये देगी सरकार
इस योजना के अंतर्गत सरकार गरीब शादीशुदा महिलाओं को गर्भवती होने पर 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है. इस स्कीम का लाभ केवल शादीशुदा महिलाओं को ही मिलेगा. इस योजना को लाने का उद्देश्य ये है कि किसी भी गरीब महिला को प्रसव के दौरान कोई कठिनाई न हो साथ ही गर्भवती महिलाएं स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं का लाभ ले सके. सरकार द्वारा दिए गए पैसे से गर्भवती महिलाओं को उचित पोषण भी मिलेगा. बता दें कि भारत में ऐसे बच्चों की संख्या काफी ज्यादा है जो कुपोषण का शिकार हो जाते हैं. लगातार बढ़ रही कुपोषित बच्चों की संख्या देखकर ही भारत सरकार प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का संचालन कर रही है. इस योजना के तहत हर उस महिला को इसका लाभ मिलेगा जो इसकी हकदार है.
तीन चरणों में मिलेगा लाभ
इस योजना का लाभ महिलाओं को तीन चरणों में मिलेगा. पहले चरण के अंतर्गत सरकार गर्भवती महिलाओं को 1 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी. वहीं दूसरे चरण में 2 हजार रुपये की आर्थिक मदद और तीसरे चरण में 2 हजार रुपये और बच्चे के जन्म होने पर 1 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.
इस लिंक से करें आवेदन
आप इस लिंक पर https://wcd.nic.in/schemes/pradhan-mantri-matru-vandana-yojana जाकर आवेदन कर सकती हैं. इसके अलावा आप ऑफलाइन भी आवेदन कर सकती हैं. इस योजना का फायदा उन महिलाओं को मिलेगा जिनकी उम्र 19 साल से ज्यादा है. सरकारी नौकरी करने वाली महिलाओं को इसका लाभ नहीं मिलेगा.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस को मिला प्रशांत किशोर का विकल्प, MP में 2023 के लिए बना 4 स्टेप प्लान, हिमाचल में जितवा चुके हैं चुनाव