पृथ्वीपुर उपचुनावः बीजेपी ने चला एक और बड़ा दांव, दिग्गज नेता ने थामा पार्टी का दामन
खंडवा के बाद अब पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी ने बड़ा दांव चलते एक दिग्गज नेता को पार्टी में शामिल कराया है.
निवाड़ीः मध्य प्रदेश में हो रहे उपुचनाव में वोटिंग की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे चुनाव रोचक होते जा रहे हैं. कल खंडवा लोकसभा सीट पर बीजेपी ने कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए कांग्रेस विधायक सचिन बिरला को बीजेपी में शामिल कराकर गुर्जर वोट साधने की कोशिश की तो अब बीजेपी ने पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर बड़ा दांव खेला है.
BSP नेता ने थामा बीजेपी का दामन
दरअसल, खंडवा के बाद अब पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी ने बड़ा दांव चलते हुए 2013 के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की तरफ से प्रत्याशी रहे और जिला पंचायत सदस्य नंदराम कुशवाहा ने अपने समर्थकों के साथ बीजेपी का दामन धाम लिया. नंदराम कुशवाहा ने अपने समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की, जहां मुख्यमंत्री ने पार्टी का गमछा पहनाकर पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया.
2018 में तीसरे नंबर पर रहे थे कुशवाहा
नंदराम कुशवाहा ओबीसी वर्ग से आते हैं, पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर यह वर्ग चुनाव में अहम भूमिका निभाता है, ऐसे में नंदराम कुशवाहा का बीजेपी में जाना उपचुनाव के नजरिए से अहम माना जा रहा है. 2018 के विधानसभा चुनाव में नंदराम कुशवाहा तीसरे नंबर पर रहे थे, उन्हें चुनाव में 30 हजार से ज्यादा वोट मिले थे. बताया जा रहा है कि नंदराम कुशवाहा को बीजेपी में लाने में अहम भूमिका शिवराज सरकार में राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाहा ने निभाई है.
पृथ्वीपुर में 30 हजार से ज्यादा कुशवाहा वोटर
नंदराम कुशवाहा की पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर अच्छी पकड़ मानी जाती है. बताया जा रहा है कि उनके पार्टी में आने से बीजेपी को फायदा मिल सकता है. खास बात यह है कि पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर 30 हजार से ज्यादा कुशवाहा वोटर है. ऐसे में कुशवाह समाज का वोट अगर चुनाव में बीजेपी को मिलता है तो इसका फायदा चुनाव में मिल सकता है. गौर करने वाली बात यह भी है कि शिशुपाल यादव और नंदराम कुशवाहा के चलते ही बीजेपी प्रत्याशी 2018 के विधानसभा चुनाव में चौथे नंबर पर खिसक गया था. खास बात यह है कि शिशुपाल यादव को तो बीजेपी पहले ही प्रत्याशी बना चुकी है, जबकि अब नंदराम कुशवाहा भी पार्टी में शामिल हो गए हैं. ऐसे में पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी कांग्रेस को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती.
कल सचिन बिरला हुए थे बीजेपी में शामिल
बीजेपी ने दो दिन के अंदर दूसरे बड़े नेता को बीजेपी में शामिल करवाया है. इससे पहले कल खंडवा लोकसभा सीट पर सनावद में प्रचार करने पहुंचे सीएम शिवराज की मौजदूगी में कांग्रेस विधायक सचिन बिरला ने बीजेपी का दामन थाम लिया था. तो आज बीएसपी के नंदराम कुशवाहा भी सीएम शिवराज की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए हैं. नंदराम कुशवाहा का कहना है कि वह पार्टी में विकास की चाह को लेकर शामिल हुए हैं.
ये भी पढ़ेंः MP उपचुनाव: खंडवा में अब सचिन वर्सेस सचिन की लड़ाई! जानिए क्या है बीजेपी का मास्टर स्ट्रोक?
WATCH LIVE TV