Rabi Crops MSP Incresesd:अगर आप किसान हैं या खेती से जुड़ा काम कर रहे हैं तो दिवाली से पहले आपके लिए एक बड़ी खबर है.केंद्र सरकार की आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी (सीसीईए) की बैठक में गेहूं और सरसों जैसी प्रमुख रबी फसलों की एमएसपी में वृद्धि करना का फैसला लिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट ने लिया फैसला 
मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट मीटिंग में रबी की फसलों को लेकर एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) बढ़ाने का फैसला लिया गया है. बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने विपणन सीजन 2023-24 के लिए सभी रबी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को बढ़ाने की मंजूरी दी है.


किसानों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा
हम जानते हैं कि खरीफ फसलों की कटाई के तुरंत बाद अक्टूबर से रबी की फसलों की बुवाई शुरू हो जाती है और इससे पहले आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने 2022-23 फसल वर्ष (जुलाई-जून) और 2023-24 मार्केटिंग सीजन के लिए छह रबी फसलों के लिए एमएसपी बढ़ाने को मंजूरी दे दी है.सरकार के इस फैसले के बाद किसानों को दिवाली का बड़ा तोहफा मिला है. 


आज सरकार ने गेहूं, जौ, चना, मसूर, सरसों और कुसुम के एमएसपी में वृद्धि की है. अब गेहूं और मसूर की एमएसपी कीमत क्रमश: 2125 रुपये प्रति क्विंटल और 6000 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है.


किसमें कितनी हुई बढ़ोतरी
गेहूं- 110 रुपये
जौ-100 रुपये
चना-105 रुपये
दाल-500 रुपये
सरसों - 400 रुपये
कुसुम- 209 रुपये


2014 के बाद से इन फसलों में इतनी हुई बढ़ोतरी
- 2014 में गेहूं 1450 था जो आज 47% की वृद्धि के साथ 2125 रुपये है
- जौ 1150 था जो 1735 है (51% वृद्धि)
- चना 3175 से बढ़कर 5335 हुआ (68% वृद्धि)
- रेप्सीड और सरसों 3100 से बढ़कर 5450(76% वृद्धि) 
- कुसुम 3050 से बढ़कर 5650(85% वृद्धि) 
- मसूर 3075 से बढ़कर 6000 (95% वृद्धि)