Los Angeles Wildfires: अमेरिका का लॉस एंजिलिस आग में जल रहा है. हजारों लोग घर छोड़कर भाग गए हैं. अब हॉलीवुड के मशहूर साइन के आसपास वाला इलाका भी जलने लगा है. इमर्जेंसी घोषित कर दी गई है और राष्ट्रपति बाइडेन ने विदेश दौरा रद्द कर दिया है.
Trending Photos
आपने टीवी पर या ऑनलाइन एक पहाड़ी पर HOLLYWOOD स्ट्रक्चर जरूर देखा होगा. अमेरिका घूमने जाने वाले वहां जरूर जाते हैं. वो मशहूर जगह अब आग की लपटों में घिर चुकी है. जी हां, लॉस एंजिलिस का मशहूर हॉलीवुड हिल्स (Hollywood Hills Fire) आग में जल रहा है. वहां से आई तस्वीरें आपको झकझोर देंगी. चारों तरफ आग ही आग है. घर और गाड़ियां जल गईं, जंगल खाक हो रहे. सैटलाइट से मिली तस्वीरें पहले और अब आग के तांडव की कहानी कह रही हैं.
Wildfires in Los Angeles
Thousands of residents evacuate #Palisades #LosAngelespic.twitter.com/mZocN9Wju4
— Kreately.in (@KreatelyMedia) January 8, 2025
अमेरिकी अधिकारियों ने कम से कम 5 लोगों के मारे जाने और 1,000 से ज्यादा स्ट्रक्चर के जलकर खाक होने की पुष्ट की है. लॉस एंजिलिस में जंगल में भड़की आग ने अब इमर्जेंसी के हालात पैदा कर दिए हैं. कैलिफोर्निया के गवर्नर ने इसकी घोषणा भी कर दी है. ऊंची इमारतें और आलीशान घर आग में जल गए हैं.
Satellite Imagery:
Before and After the Palisades Fire in California #NASA #California #Palisades pic.twitter.com/ggRfvB7FoK— Tony D'carlo (@TonyD713) January 9, 2025
70 मील प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाओं ने हालात और भयावह कर दिए हैं. दमकल टीम को भी आग बुझाने में सफलता नहीं मिल रही है. तेज हवाओं के चलते पानी डालने वाले हेलिकॉप्टरों के लिए मुश्किलें पैदा हो गई हैं.
"It is like driving through hell itself down here."
Harrowing videos show the Palisades Fire ripping through neighborhoods, burning at least 1,000 structures and forcing thousands to evacuate their homes.
Read more: https://t.co/C91HsdSPfe pic.twitter.com/VUorwSgxAs
— ABC News (@ABC) January 9, 2025
स्थानीय लोगों ने बताया है कि हॉलीवुड साइन जैसे आइकॉनिक लैंडमार्क के करीब आग पहुंच गई है. आसपास के लोगों को घर छोड़कर भागना पड़ा है. हजारों की संख्या में लोग बेघर हो गए हैं और करीब 17000 एकड़ का इलाका आग में जल चुका है. हॉलीवुड हिल्स के आसपास कई फेमस स्टूडियो हैं और दुनिया के कई बड़े मूवी स्टार और रईस यहां रहते हैं. हॉलीवुड हिल्स के करीब ही यूनिवर्सल स्टूडियो, वार्नर ब्रदर्स स्टूडियो हैं. अच्छी बात है कि ये अभी पूरी तरह सेफ हैं.
The new fire is within walking distance of the HOLLYWOOD sign and visible from across LA https://t.co/8o96EMIybH pic.twitter.com/Ew66LOBzgq
— RT (@RT_com) January 9, 2025
आग के विकराल रूप को देखते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपना विदेश दौरा भी रद्द कर दिया है.