22 छक्के, 17 चौके... इस खिलाड़ी ने टी20 में जड़ा दोहरा शतक, तोड़े सारे रिकॉर्ड!
क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है, कब क्या हो जाए कोई नहीं जानता है. आपने वनडे, टेस्ट में तो दोहरा शतक काफी देखें होंगे लेकिन एक खिलाड़ी ने टी-20 में दोहरा शतक मारते हुए. क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी. खिलाड़ी का नाम है - रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) जो वेस्टइंडीज की तरफ से खेलते है.
नई दिल्ली: क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है, कब क्या हो जाए कोई नहीं जानता है. आपने वनडे, टेस्ट में तो दोहरा शतक काफी देखें होंगे लेकिन एक खिलाड़ी ने टी-20 में दोहरा शतक मारते हुए. क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी. खिलाड़ी का नाम है - रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) जो वेस्टइंडीज की तरफ से खेलते है. उन्होंने 2019 में भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. इन्होंने टी20 क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ दिया है.
अमेरिका में खेल रहे
अमेरिका के अटलांटा में अटलांटा ओपन टी20 लीग खेली जा रही है. इस लीग में अटलांट फायर और स्क्वार ड्राइव टीम के बीच मुकाबला बुधवार को खेला गया. इस मैच में ही कार्नवाल ने दोहरा शतक जमा दिया. सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे कार्नवाल ने 77 गेंदों में 205 रनों की अपनी तूफानी पारी खेली. उन्होंने इस पारी में 17 चौके और 22 छक्के लगाए. उन्होंने अपना ये दोहरा शतक आखरी गेंद पर छक्का मारकर पूरा किया.
टीम को मिली 172 रनों से जीत
कार्नवाल की शतक की बदौलत अटलांट फायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में एक विकेट पर 326 रन बनाए. कार्नवाल के अलावा स्टीवन टेलर ने 18 गेंदों पर 5 छक्के और 5 चौके की मदद से 53 रन की पारी खेली. जवाब में उतरी स्क्वार ड्राइव की टीम 20 ओवर में 8 विकेट 154 रनों पर सिमट गई.
खुद को कहा 360 डिग्री खिलाड़ी
कार्नवाल ने हाल ही में दावा किया था कि वो 360 डिग्री के खिलाड़ी है. उन्होंने कहा था कि वो हिटिंग प्रैक्टिस नहीं करते, यह प्राकृतिक रूप से है. आपको बता दें कि कार्नवाल ने 66 टी-20 मैच में 147.49 की स्ट्राइक से 1146 रन बनाए है.