Rahul Gandhi Yatra Route MP: 14 जनवरी से शुरू हो रही राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा मध्य प्रदेश में दो बार आएगी. यात्रा के लिए राहुल मणिपुर से मुंबई तक 14 राज्यों में बस से मध्य प्रदेश में दो बार प्रवेश करेगी. इस दौरान एमपी की 5 लोकसभा सीटों को कवर करने का प्लान बना है. भारत न्याय यात्रा मध्य प्रदेश में दो चरणों में आएगी. पहली बार शहडोल होते हुए रीवा संभाग के बाद काफिला उत्तर प्रदेश जाएगा. दूसरे चरण में यूपी से मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल अंचल में जाएगी यात्रा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एमपी का रूट देखिए
दूसरे चरण में यात्रा भिंड, ग्वालियर और मुरैना लोकसभा सीट कवर करेगी. इन महत्वपूर्ण सीटों पर जमकर प्रचार किया जाएगा.  पता हो कि राहुल गांधी की अगुवाई में 14 जनवरी से 20 मार्च तक भारत न्याय यात्रा निकाली जानी है. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने मालवा निवाड़ क्षेत्र के 6 जिल बुरहानपुर ,खंडवा ,खरगोन, इंदौर ,उज्जैन और आगर मालवा से 380 किलोमीटर यात्रा तय की है. 


 



भारत जोड़ो यात्रा से तुलना 
इसे राहुल गांधी की पहली यात्रा भारत जोड़ो यात्रा से तौलकर देखा जा रहा है. भारत जोड़ो यात्रा 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से होकर गुजरी थी. इसमें केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर थे. इससे अलग भारत न्याय यात्रा 14 राज्यों मणिपुर, नागालैंड, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र हैं. इसके अलावा समय की बात करें तो भारत जोड़ो यात्रा 136 दिन चली थी. भारत न्याय यात्रा 67 दिनों में हो जाएगी. इसका एक कारण ये भी है कि मार्च में ही आचार संहिता लगने की भी उम्मीद है. इसी के चलते इस बार की यात्रा पूरी तरह पैदल नहीं है, बस से है. हर दिन एक पैदल मार्च रखा गया है. इसके जरिए आमजन यात्रा में शामिल हो सकेंगे और राहुल गांधी से मिल पाएंगे.