MP Lok Sabha Election 2024​: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई को होने जा रहा है. वोटिंग का काउंटडाउन शुरू होते ही भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की दौरे शुरू हो गए हैं. मंगलवार को ग्वालियर-चंबल में सबसे ज्यादा हलचल रहने वाली है. दोनों ही पार्टियों के दिग्गज नेता आज मैदान मे उतरेंगे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मुख्यमंत्री मोहन यादव आज मुरैना में रहेंगे, जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी भिंड में रहेंगे. दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने ही क्षेत्र में सक्रिय रहेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा आज मुरैना लोकसभा क्षेत्र दौरा करेंगे. दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ मुरैना लोकसभा की विजयपुर विधानसभा में जनसभा और दोपहर 2.20 बजे श्योपुर विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अशोकनगर और गुना में चुनावी प्रचार करेंगे. 


ये भी पढ़ें-  राहुल गांधी के बाद खड़गे, पायलट संभालेंगे कमान, चुनाव प्रचार को देंगे धार


नुक्कड़ सभा में शामिल होंगे सिंधिया
सिंधिया सुबह 10.45 बजे अशोकनगर जिले की मुंगावली विधानसभा के थुबोन में आदिवासी समाज की नुक्कड़ सभा में शामिल होंगे. दोपहर 1 बजे चंदेरी विधानसभा के नई सराई में नुक्कड़ सभा शामिल होंगे.  दोपहर 2.45 बजे गुना जिले की बंमोरी विधानसभा के मोहनपुर खुर्द में नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे. सिंधिया शाम 4.15 बजे गुना पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इधर, उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला आज ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे. प्रदेश शासन के मंत्री प्रहलाद पटेल आज मुंगावली, चंदेरी और मौ में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करेंगे.


ये भी पढ़ें-  कांग्रेस प्रत्याशी की मदद करने का कथित ऑडियो वायरल होने के बाद क्या बोलीं इमरती देवी?


भिंड में राहुल गांधी की जनसभा 
आज राहुल गांधी की भिंड में जनसभा होगी. भिंड दतिया लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया के पक्ष में वोट मांगेंगे. कार्यक्रम एमजेएस कॉलेज ग्राउंड में होगा. दोपहर 12 बजे से 2:30 तक है. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव, पूर्व विधायक कुणाल चौधरी भी भोपाल से भिंड पहुंचकर कार्यक्रम में शामिल होंगे. पूर्व मंत्री राकेश चौधरी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह, अटेर विधायक हेमंत कटारे, गोहद कांग्रेस विधायक केशव देशाई राहुल गांधी के कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.