उपचुनाव में जुल्फों की राजनीति: चश्मा विवाद पर बोले शिवराज, कांग्रेस ने किया महिलाओं का अपमान, बदला लेंगे
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने महिलाओं का अपमान किया है.
भोपालः मध्य प्रदेश की चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव में जुबानी जंग तेज होती जा रही है. पिछले दिनों रैगांव उपचुनाव में शिवराज सरकार में मंत्री बृजेंद्र सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वह बीजेपी प्रत्याशी प्रतिमा बागरी के बालों में उलझा चश्मा निकालते हुए दिखाई दे रहे थे, जिस वक्त यह सब कुछ हुआ तब सीएम शिवराज मंच से भाषण दे रहे थे. ऐसे में वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने मंत्री बृजेंद्र सिंह और सीएम शिवराज पर निशाना साधा. वहीं आज इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस पर पलटवार किया.
कांग्रेस की घटिया मानसिकता
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ''आप कांग्रेसियों की घटिया मानसिकता देखो, एक वीडियो वायरल कर रहें है, जिसमें हमारी प्रत्याशी प्रतिमा बागरी खड़ी हुई थी, लेकिन उनके बालों में पीछे चश्मा उलझा हुआ था, सभी बैठे हुए थे , मैं भी भाषण दे रहा था. इस दौरान हमारे मंत्री ने चश्मा बालों में से निकाल कर नीचे रख दिया, अगर बहन का चश्मा बालों में लटक रहा है और भाई निकाल कर नीचे रख दे, तो बताओं ये कोई अपराध है क्या ?. लेकिन कांग्रेस की घृणित मानसिकता देखिए. वे इसमें भी राजनीति कर रहे हैं.
अपमान का बदला लिया जाएगा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ''कांग्रेस की यह घृणित मानसिकता है, क्योंकि जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन देखी तैसी, जो गलत विचार करते हैं, वो गलत सोचते हैं और उन्होंने हमारी बेटी को बदनाम करने की साजिश की ये, एक बेटी का अपमान नहीं है , रैगांव की सारी बेटियों का अपमान है और इस अपमान का बदला लिया जायेगा. सीएम ने कहा कि मेरी सभी से अपील है कि इस अपमान का हम बदला लेंगे.''
मंत्री बृजेंद्र सिंह ने निकाला था चश्मा
दरअसल, मध्यप्रदेश के खनिज मंत्री बृजेन्द्र सिंह सीएम शिवराज की सेमरवारा की जनसभा के दौरान बीजेपी प्रत्याशी के बालों से चश्मा निकालते हुए कैमरे में कैद हुए. जब सीएम शिवराज भाषण दे रहे थे. तभी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह पहले अपनी जेब में अपना चश्मा खोजते हुए दिखाई दे रहे हैं, जब उनके पास बैठा एक व्यक्ति इशारा करता है कि मंत्री का चश्मा भाजपा की महिला उम्मीदवार के बालों में फंसा हुआ है. इसके बाद महिला के पीछे बैठे मंत्री उनके बालों से अपना चश्मा निकालते दिखाई दे रहे हैं. यह मामला सामने आने के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधना शुरू कर दिया. हालांकि बाद में बीजेपी प्रत्याशी प्रतिमा बागरी ने मामले में सफाई देते हुए कहा था कि इसमें कुछ गलत नहीं है क्योंकि मंत्री बृजेंद्र सिंह उनके भाई की तरह है.
खास बात यह है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अब इस मामले को महिला सम्मान से जोड़ दिया है. सीएम शिवराज ने कहा कि घटना का वीडियो वायरल करके के कांग्रेस ने महिलाओं का अपमान किया है. ऐसे में अब यह मामला दिलचस्प होता जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः MP Election के बीच दलितों को प्रमोशन में आरक्षण का उठा मुद्दा, रामदास आठवले ने सीएम Shivraj से की मांग
WATCH LIVE TV