MP News: मध्यप्रदेश के लोगों के लिए एयरपोर्ट संबंधी एक अच्छी खबर सामने आई है. जहां इंदौर में इंटरनेशनल फ्लाइट्स जाती हैं, वहां अब राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट को भी यह सुविधा मिलने जा रही है. भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट में काफी समय से इसकी मांग उठाई जा रही थी, जिसे अब पूरा किया जाएगा. इस एयरपोर्ट से दुबई और सिंगापुर के लिए फ्लाइट्स शुरू होंगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

असुविधा के लिए खेद है...! शिक्षा विभाग का सर्वर डाउन, सवाल- कैसे आवेदन करें बेरोजगार


एमपी सरकार ने फिर लिया 2500 करोड़ का कर्ज, इस दिन खजाने में आएगी राशि


बता दें कि मिली जानकारी मुताबिक, भोपाल सांसद आलोक शर्मा की पहल पर केंद्रीय विमानन मंत्री ने इस पर मुहर लगा दी है.  मंत्री ने उनकी मांग मानते हुए इमिग्रेशन और कस्टम की सुविधाएं देने की मंजूरी दे दी है. अब अनुमान है कि अक्टूबर तक भोपाल से दुबई और सिंगापुर के लिए सीधी उड़ानें शुरू हो जाएंगी.


भोपाल सांसद आलोक शर्मा के प्रयासों से बड़ी सौगात
बता दें कि भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने केंद्रीय विमानन मंत्री राममोहन नायडू (Union Aviation Minister Ram Mohan Naidu) से मुलाकात की. उन्होंने मंत्री से मांग की थी. जिसके बाद उन्होंने जानकारी दी कि इमिग्रेशन चेक और कस्टम ड्यूटी की स्वीकृति हो गई है. अब जल्द ही भोपाल से इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू होंगी. सांसद आलोक शर्मा ने दुबई और सिंगापुर की फ्लाइट्स के लिए केंद्रीय मंत्री नायडू को एक पत्र भी सौंपा है. उनकी मांग पर मंत्री ने उन्हें 2 महीने के अंदर फ्लाइट्स के चालू होने का आश्वासन दिया है और अनुमान लगाया जा रहा है कि अक्टूबर तक राजा भोज एयरपोर्ट से दुबई और सिंगापुर की फ्लाइट्स शुरू हो जाएंगी.


यात्रियों को मिलेगी सुविधा
इस नई सुविधा के साथ, यात्रियों को विदेश यात्रा करने में पहले से ज्यादा आसानी होगी. उन्हें अब लंबी दूरी की यात्रा के लिए अन्य जगहों पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, और वे सीधे राजा भोज एयरपोर्ट से दुबई और सिंगापुर के लिए उड़ान भर सकेंगे. इससे न केवल यात्रियों को सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि व्यापार और पर्यटन के लिए भी नए अवसर खुलेंगे. यह कदम एयरपोर्ट को एक महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय गंतव्य बनाएगा और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगा.