आकाश द्विवेदी/भोपालः दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने आज एक ट्वीट कर विवादित कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) और कुणाल कामरा (Kunal Kamra) को भोपाल में शो करने का न्योता दिया था. अब इस पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा (Rameshwar Sharma) ने पलटवार किया है और साथ ही कॉमेडियन को चेतावनी भी दे डाली. रामेश्वर शर्मा ने अपने बयान में कहा कि भगवान का अपमान किया तो एमपी ही नहीं पूरे देश में शो नहीं होने देंगे! इस तरह एक बार फिर दिग्विजय सिंह और रामेश्वर शर्मा आमने-सामने आते दिखाई दे रहे हैं


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या बोले Rameshwar Sharma
रामेश्वर शर्मा ने मुनव्वर फारूकी और कुनाल कामरा का शो भोपाल में कराने के दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर कहा चेतावनी देते हुए कहा कि भगवान का अपमान करोगे तो एमपी ही नहीं पूरे देश में नहीं होने देंगे शो. जो श्रीराम और माता सीता का अपमान करते हैं, ऐसे किसी भी राष्ट्र विरोधी-हिंदू विरोधी का शो भोपाल तो क्या पूरे मध्य प्रदेश में नहीं होने दूंगा. 


मुनव्वर फारूकी-कुणाल कामरा को दिग्विजय सिंह ने दिया भोपाल में शो का न्योता, लेकिन रख दी ये शर्त!


दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए भाजपा विधायक ने कहा कि दिग्विजय सिंह तो पाकिस्तान के आतंकवादियों को घर बुलाकर बिरयानी खिलाने की चाहत रहते हैं तो क्या वो भी स्वीकार कर ली जाए? नहीं 


दिग्विजय सिंह ने दिया था न्योता
बता दें कि इससे पहले दिग्विजय सिंह ने न्योता देकर मुनव्वर फारूकी और कुणाल कामरा का शो भोपाल में आयोजित कराने की पेशकश की थी. बता दें कि मुनव्वर फारूकी और कुणाल कामरा अपने स्टैंड अप एक्ट को लेकर विवादों में रहे हैं. मुनव्वर फारूकी पर तो हिंदू देवी-देवताओं का कथित अपमान करने का भी आरोप लगा. जिसके चलते उन्हें एक माह जेल में भी बिताना पड़ा था. सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद वह जेल से बाहर आ पाए थे. 


दर्दनाक हादसाः शादी समारोह से लौट रहे गुना जिला जनसंपर्क अधिकारी की कार पलटी, मौत


उल्लेखनीय है कि बीते दिनों भी दिग्विजय सिंह और रामेश्वर शर्मा आमने-सामने आए थे. दरअसल रामेश्वर शर्मा ने एक कार्यक्रम में अपने संबोधन में जनता को उकसाते हुए कांग्रेस नेताओं के घुटने तोड़ने की बात कह दी थी. जिसके बाद दिग्विजय सिंह ने रामेश्वर शर्मा को चेतावनी दी थी कि वह उनके घर आएंगे. इसके बाद दिग्विजय सिंह अपने समर्थकों के साथ भोपाल में रामेश्वर शर्मा के घर की तरफ निकले भी थे लेकिन पुलिस ने रास्ते में ही उन्हें रोक लिया था. जिसके बाद दिग्विजय सिंह ने सड़क पर ही कीर्तन शुरू कर दिया था. वहीं रामेश्वर शर्मा भी अपने घर अपने समर्थकों के साथ कीर्तन करते नजर आए थे. हालांकि इस विवाद को शांत करने में पुलिस के पसीने छूट गए थे.