दर्दनाक हादसाः शादी समारोह से लौट रहे गुना जिला जनसंपर्क अधिकारी की कार पलटी, मौत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1046698

दर्दनाक हादसाः शादी समारोह से लौट रहे गुना जिला जनसंपर्क अधिकारी की कार पलटी, मौत

हादसे के बाद वहां अफरातफरी का माहौल हो गया. आनन-फानन में केपी दांगी को ब्यावरा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते मे ही उन्होंने दम तोड़ दिया. 

दर्दनाक हादसाः शादी समारोह से लौट रहे गुना जिला जनसंपर्क अधिकारी की कार पलटी, मौत

गुना: एक दर्दनाक हादसे में गुना के जनसंपर्क अधिकारी केपी दांगी की मौत हो गई. घटना सोमवार सुबह 8 बजे के आस-पास की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार केपी दांगी शादी में शामिल होने के बाद बैरसिया से वापस गुना लौट रहे थे. इसी दौरान बीनागंज के पास उनकी गाड़ी गड्ढे में पलट गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

हादसे के बाद वहां अफरातफरी का माहौल हो गया. आनन-फानन में केपी दांगी को ब्यावरा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते मे ही उन्होंने दम तोड़ दिया. उनकी मौत के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है. घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है. वहीं पुलिस अब मामले की जांच में जुटी हुई है.

मुनव्वर फारूकी-कुणाल कामरा को दिग्विजय सिंह ने दिया भोपाल में शो का न्योता, लेकिन रख दी ये शर्त!

जनसंपर्क अधिकारी की सड़क हादसे में मौत पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दुख व्यक्त किया है. सीएम ऑफिस की ओर से किए गए ट्वीट में लिखा गया है कि सीएम श्री शिवराज सिंह चौहान ने गुना के जनसंपर्क अधिकारी के पी सिंह दांगी के सड़क दुर्घटना में निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. श्री चौहान ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और शोक संतप्त परिवार को यह आघात सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की. 

नदी में गिरे नाबालिग की 21 घंटे से तलाश जारी, SDRF की टीम मौके पर मौजूद

Trending news