ration scam in bhopal: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सार्वजनिक राशन वितरण में भारी मात्रा अनियमितता सामने आने के बाद बड़ी संख्या में अधिकारियों का निलंबित किया गया है. जांच कार्य में अनियमितता करने वाले 8 अफसरों को भी निलंबित किया है. सस्पेंड होने वालों में सहायक आपूर्ति और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी स्तर के अफसर शामिल है. जांच में गड़बड़ी करने वाले 4 अफसरों को चार्जशीट थमाई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

39 दुकानों में मिली अनियमितता
शहर में कुल 11 जांच टीमों ने 70 शासकीय उचित मूल्य दुकानों में जांच की थी. स्थानीय अधिकारियों को जांच प्रक्रिया से दूर रखा गया था. इस जांच में 70 में से 39 दुकानों में व्यापक अनियमितता पाई गई. इसके बाद अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. वहीं 39 दुकानों के आवंटन भी निरस्त कर दिए गए हैं.


आवंटित करने वाले 7 अधिकारी निलंबित
- ज्योति शाह नरवरिया तत्कालीन जिला आपूर्ति नियंत्रक भोपाल
- संतोष उईके सहायक आपूर्ति अधिकारी भोपाल
- विनय सिंह कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी भोपाल
- प्रताप सिंह कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी भोपाल
- सत्यपाल सिंह जादौन कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी
- दिनेश अहिवार सहायक आपूर्ति अधिकारी भोपाल
- एलएस गिल कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी भोपाल


VIDEO: बाइक की सवारी करने निकला अजगर, फिर गाड़ी ने ऐसे पकड़ी रेस


जांच कार्य में अनियमिता करने वाले 8 अधिकारी सस्पेंड
- अनिल तंतुवाय सहायक आपूर्ति अधिकारी, संचालनालय भोपाल
- सौरभ जैन कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, संचालनालय भोपाल
- अनिल तिवारी सहायक संचालक, संचालनालय भोपाल
- सुरेश गुर्जर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, जिला राजगढ़
- राजेश खरे सहायक आपूर्ति अधिकारी, संचालनालय भोपाल
- अंकित हंस कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, संचालनालय भोपाल
- शरद पंचोली, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, विदिशा


ये भी पढ़ें: आंवले के 5 धार्मिक उपाय बदल देंगे जीवन, सुधरेगी सेहत और आर्थिक स्थिती


जांच के दौरान मिले ये खामियां
जांच के दौरान कई दुकानों में गेहूं ,चावल ,नमक , शक्कर, केरोसिन कम पाई गई तो कई दुकानों में स्टॉक आवंटन से ज्यादा मिला. अब इन 39 दुकानों को स्वसहायता समूहों को सौंपने के आदेश जारी किए गए हैं. जांच में उपभोक्ताओं से पीओएस मशीन की पावती, मशीन से हकदारी की आवाज सुनाई न देने संबंधी और SMS से जानकारी न मिलने संबंधी खामिया मिली थी.