Ratlam News: चुनाव से पहले संकट में `बाप` के MLA, FIR पर आया कमलेश्वर डोडियार का संदेश
Ratlam News: रतलाम जिले के सैलाना से अकेले BAP विधायक कमलेश्वर डोडियार अब संकट में फंसते हुए नजर आ रहे हैं. FIR दर्ज होने के बाद उनका वीडियो संदेश आया है. वहीं पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए तलाश रही है.
Ratlam News: रतलाम। विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस ने मिलकर 229 सीटों पर अपना कब्जा जमाया था. सपा, बसपा, आप के दिग्गजों समेत कई आला दर्जे के निर्दलियों को दोनों मुख्य पार्टियों ने सदन में पहुंचने से रोक दिया. लेकिन, रतलाम की सैलाना से BAP यानी भारत आदिवासी पार्टी की टिकट से कमलेश्वर डोडियार ने चुनाव जीत लिया और वो प्रदेश में चर्चा का विषय बन गए. 2 महीने बाद डोडियार एक बार फिर चर्चा में हैं. लेकिन, इस बार वो एक FIR के कारण चर्चा में आए हैं. हालांकि, आज उसका सफाई संदेश सामने आया है.
ये भी पढ़ें: किसानों के हित में मोहन सरकार का फैसला
विधायक डोडियार का वीडियो
रतलाम में (BAP) भारत आदिवासी पार्टी के सैलाना विधानसभा से विधायक कमलेश्वर डोडियार पर पुलिस ने (FIR) प्रकरण दर्ज की है. अब इसके बाद विधायक डोडियार ने एक वीडियो वायरल किया है जिसमे कमलेश्वर डोडियार ने बीजेपी पर झूठे प्रकरण दर्ज करवाये जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा के पहले भी भाजपा ने मुझ पर झूठे प्रकरण दर्ज करवाये थे और अब लोकसभा चुनाव के पहले भी बीजेपी ने झूठी रिपोर्ट करवा दी है.
ये भी पढ़ें: बैतूल में माफिया उड़ा ले गए सागौन, नाकामी छुपाने के लिए ठूंठे जला रहा वन विभाग
वीडियो में विधायक ने क्या कहा?
विधायक ने वायरल वीडियो में कहा कि शिकायतकर्ता मेडिकल दुकान की आड़ मे अवैध तारिके से इलाज करता था. बगैर डिग्री बंगाली डॉक्टर तपन अस्पताल संचालित कर रहा था. मैंने उसके खिलाफ कार्रवाई करवा दी. इसलिए मेरे खिलाफ उसने झूटी शिकायत दर्ज करवाई है. मैं इन फर्जी डॉक्टर के खिलाफ लड़ता रहूंगा. वहीं पूरे लोकसभा में हर परिवार उन्होंने कहा कि बीजेपी किसी हाल में जीतने नहीं देना है.
मेडिकल संचालक ने दर्ज कराई है FIR
बता दें विधायक कमलेश्वर डोडियार के खिलाफ बाजना के मेडिकल संचालक तपन राय ने शिकायत की थी कि विधायक ने उनसे 1 करोड़ की मांग की है. वो अवैध वसूली के लिए दबाव बना रहे हैं और कह रहे हैं कि अगर पैसे नहीं दिए तो इलाके में रहने नहीं दूंगा. शिकायत के बाद गुरुवार को पुलिस ने विधायक कमलेश्वर डोडियार के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था. इसके बाद से उनकी गिरफ्तारी की बात चल रही है. हालांकि, वो तभी से गायब हैं.