Road Accident: MP में देर रात हुए दो बड़े सड़क हादसे, 35 लोग घायल, 3 की मौत
मध्यप्रदेश में बीती रात दो बड़े सड़क हादसे हो गए. जिसमें कुल मिलाकर 35 लोग घायल और 3 की मौत हो गई. पहला हादसा दमोह और दूसरा बड़ा हादसा मुरैना में हुआ है.
MP Bus Accident: मध्यप्रदेश में बीती रात हुए दो बड़े सड़क हादसे हो गए. जिसमें कुल मिलाकर 35 लोग घायल हो गए जबिक 3 लोगों की मौत हो गई. पहला हादसा दमोह जबलपुर स्टेट हाइवे पर हथनी के पास ये हादसा हुआ. जिसमें 25 लोग घायल हो गए, जबकि दूसरा सड़क हादसा मुरैना में हुआ. जहां बस ने डंपर को टक्कर मार दी. इसमें 3 लोगों की मौत और 10 लोग घायल हो गए.
दमोह में 25 लोग हुए घायल
दमोह में देर रात हुए सड़क हादसे में 25 यात्री घायल हो गए. शुक्रवार की देर रात दमोह जबलपुर स्टेट हाइवे पर हथनी के पास ये हादसा हुआ. दरअसल यात्रियों स भरी बस जबलपुर से दमोह आ रही थी तभी हथनी के पास एक ट्रक सड़क पर खड़ा था और ये बस खड़े ट्रक से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से खत्म हो गया.
25 यात्री अस्पताल में भर्ती
हादसे की खबर लगते ही नोहटा पुलिस थाने के साथ दमोह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. बस में 45 यात्री सवार थे जिनमें से 25 यात्रियों को चोटें आई है. जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
मुरैना सड़क हादसे में 3 की मौत
मध्यप्रदेश में दूसरा सड़क हादसा मुरैना में हुआ. जहां बस ने डंपर को टक्कर मार दी. इसमें 3 लोगों की मौत और 10 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि वीडियो कोच बस ग्वालियर से दिल्ली जा रही थी. देर रात्रि करीब 2 बजे सड़क पर खड़े डंपर में पीछे से मारी वीडियो कोच बस ने टक्कर मार दी. ये पूरा मामला सराय छोला थाना इलाके के nh-44 का है.