खेत में शौच करने गई थीं सास-बहू, करंट लगने से दोनों की मौत
हटा थाना अंतर्गत ग्राम भटिया में शनिवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. यहां पर 2 महिलाओं की करंट लगने से मौत हो गई.
दमोह: हटा थाना अंतर्गत ग्राम भटिया में शनिवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. यहां पर 2 महिलाओं की करंट लगने से मौत हो गई. बता दें कि दोनों महिलाएं रिश्ते में सास-बहू हैं.
महानदी विवाद क्या है? जानिए छत्तीसगढ़-ओडिशा के लिए क्यों है ये बेहद संवेदनशील मामला
खेत में टूटा पड़ा था बिजली का तार
खबर के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार भटिया निवासी केसर पत्नी गजराज लोधी व जसोदा पत्नी भंजन सिंह लोधी सुबह उठकर शौच के लिए गई थीं. वहां खेत में बिजली का एक तार टूटा हुआ पड़ा था. बारिश के कारण जमीन गीली होने एवं महिलाओं का पैर धोखे से बिजली के तार पर पड़ गया. इससे दोनों महिलाएं बुरी तरह करंट की चपेट में आ गईं. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
लोगों ने खेत से उठाया
शौच के लिए निकली महिलाओं को गांव के कुछ लोगों ने देखा तो दोनों ही बेहोश स्थिति में जमीन पर पड़ी मिली. जिसके बाद लोगों ने जैसे तैसे करंट का तार अलग कर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया.
राष्ट्रपति चुनाव: BJP नेताओं ने कांग्रेस विधायकों से मांगा वोट, मिला यह जवाब
पुलिस जांच में जुटी
इस मामले में हटा पुलिस मामले की जांच कर रही है कि तार टूटकर कैसे गिरा. बता दें कि करंट की चपेट में महिलाओं में आई महिलाएं दोनों सास-बहू है.