Salman Khan Fan: PM मोदी से मिलेगा सलमान खान का ये फैन! लॉरेंस बिश्नोई गैंग को लेकर करेगा चर्चा
Salman Khan Fan Sameer Chaudhary: सलमान खान के फैन समीर चौधरी पीएम मोदी से मिलने की बात कह रहे हैं. इसके लिए वे जबलपुर से साइकिल चलाकर दिल्ली आएंगे. जहां पीएम मोदी से मिलकर ह लॉरेंस बिश्नोई गैंग को सजा दिलाने की मांग करेंगे.
Salman Khan Fan Sameer Chaudhary: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के वैसे तो लाखों करोड़ों फैन हैं. हर फैन को उनसे मिलने की दिल्ली तमन्ना रहती है. लेकिन मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक अलग ही जबरा फैन है. वह सलमान खान के लिए पीएम मोदी से मिलने की ठान ली है. पीएम मोदी ने मिलने के लिए वह जबलपुर से दिल्ली का सफर साइकिल से करेगा. इस दौरान वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग को सजा दिलाने की मांग करेगा.
दरअसल, बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का 27 दिसंबर को जन्मदिन है. इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी है. इस वजह से सलमान खान की सिक्युरिटी बढ़ा दी गई है. इसको लेकर फैंस काफी निराश हैं. ऐसे में जबलपुर का रहने वाला उनका फैन समीर काफी परेशान है. उसने तो अब बिश्नोई गैंग को सजा दिलाने की ठीन ली है.
बता दें कि सलमान खान के फैन समीर चौधरी द्वारा जबलपुर स्थित टैगोर गार्डन में प्रेस वार्ता रखी गई थी. इस दौरान समीर ने बताया कि वो सलमान खान के बहुत बड़े फैन हैं. जेल में बंद विश्नोई गैंग द्वारा सलमान को लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इस बार सलमान खान का जन्मदिन 27 दिसंबर को नहीं मनाया जा रहा है, इससे उनके जैसे करोड़ों फैंस को निराश होना पड़ रहा है. इसकी वजह भी विश्नोई गैंग है जो लगातार सोशल मीडिया के जरिए सलमान को जान से मारने की धमकीं दे रहा है. इसी विषय पर वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर चर्चा करेंगे.
अब क्या देश गैंगस्टर चलाएंगे?
प्रेस वार्ता के दौरान समीर ने बताया कि वह प्रधानमंत्री से मिलकर उनसे सवाल करेंगे कि आज के युवा साथी जिनके पास रोजगार नहीं है, वो सोशल मीडिया पर ऐसे गैंगस्टरों को आदर्श मानकर उनको लाइक और फॉलो करते हैं. ऐसे में देश को क्या वो गैंगस्टर बनकर चलाएंगे ? या फिर अच्छे नागरिक बनकर? समीर चौधरी ने बताया कि वे जबलपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा तकरीबन 11सौ किलोमीटर की है और वे इसे अपनी साइकिल से एक सप्ताह में पूरी करते हुए प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे.
2022 हुई थी सलमान खान से मुलाकात
सलमान खान के फैन समीर चौधरी 27 दिसंबर 2022 उनके जन्मदिन पर साइकिल से मुंबई के लिए निकले थे. इसके बाद सलमान खान से मुलाकात की थी. अभिनेता सलमान खान ने समीर से गैलेक्सी अपार्टमेंट में मिले थे. वहीं, अब समीर आज से साइकिल चलाकर दिल्ली के लिए निकल रहे हैं. जहां पीएम मोदी से मिलने की बात कह रहे हैं. हालांकि, पीएम मोदी से इनकी मुलाकात हो पाएगी या नहीं इसकी पुष्टि अभी नहीं की जा सकती है.
रिपोर्ट- कुलदीप बबेले जबलपुर
ये भी पढ़ें- MPPSC की राज्य पात्रता परीक्षा आज, 12 जिलों के 323 केंद्रों पर होगा एग्जाम; जानिए डिटेल