Sambit Patra UPSC Rank: बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) अपने एक बयान को लेकर खासा ट्रोल हो रहे हैं. हाल ही में एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में संबित पात्रा ने अपनी शैक्षणिक योग्यता के बारे में बात करते हुए कहा था कि वो एमबीबीएस और एमएस कर चुके हैं. इसके साथ उन्होंने साल 2000 में यूपीएससी (UPSC 2000) की परीक्षा में 19वां रैंक हासिल किया था. इस बयान के बाद से वो विपक्ष के निशाने पर हैं. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने भी उनकी चुटकी लेते हुए ट्वीट किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UPSC रैंक होल्डर बताने पर विवाद 
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खुद को डॉक्टर और यूपीएससी में रैंक होल्डर बताने पर विवाद खड़ा हो गया है. ये बयान उन्होंने करीब एक हफ्ते पहले दिया था, लेकिन मामला अभी तक शांत नहीं हुआ है. कांग्रेस उनके इस दावे पर सवाल खड़ा कर रही है और सबूत मांग रही है. इसी को लेकर एमपी कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने भी हमला करते हुए सच सामने लाने वाले को इनाम देने की घोषणा की. उन्होंने पात्रा और पीएम मोदी को टैग कर ट्वीट किया और लिखा मोदी जी की डिग्री और संबित पात्रा के यूपीएससी का नतीजा, जो खोज लें उसे मैं ₹2 लाख दूँगा. संबित पात्रा का दावा उनपर भारी पड़ता दिख रहा है.


 



इंदौर, भोपाल में कमिश्नर सिस्टम! क्या है कमिश्नरी प्रणाली, क्यों मानी जाती है बेहतर, जानिए आसान भाषा में


कांग्रेस ने मांगा सबूत
इससे पहले इंडियन यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने पात्रा के इस बयान का एक वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि तथाकथित UPSC के 2000 batch के Topper के अनुसार सन 2000 में UPA की सरकार थी. उन्होंने पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी के लिए लिखा कि स्व अटल बिहारी वाजपेयी जी हम शर्मिंदा हैं. इतना झूठ. वहीं  कांग्रेस नेता आदित्य गोस्वामी ने भी संबित पात्रा के दावे को झूठ बताया और 2000 की परीक्षा में रैंक हासिल करने वालों की लिस्ट भी शेयर कर दी की और ट्वीट कर लिखा कि संबित पात्रा ने झूठ बोला कि 2000 में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में 19वीं रैंक हासिल की थी. संबित पात्रा पर हमलावर आदित्य ने लिखा कि बहुत ही आसानी से ये सत्यापित किया जा सकता है कि साल 2000 में यूपीएससी की परीक्षा में संबित नाम के किसी भी व्यक्ति ने रैंक हासिल नहीं की थी.