MP Jobs: मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी है. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की ओर से लाइब्रेरियन के 255 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. युवा इन पदों पर नौकरी के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. बता दें कि इन पदों पर भर्ती के लिए फॉर्म ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे. जानते हैं इन पदों पर अप्लाई करने के लिए पूरी डिटेल-


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आयु सीमा
इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए.   


शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार का 10+2 पास होना जरूरी है. इसके अलावा किसी भी स्ट्रीम से बैचलर्स एवं पुस्तकालय और सूचना विज्ञान में मास्टर डिग्री होनी चाहिए.


ये भी पढ़ें- अक्षय तृतीया पर जरूर करें ये उपाय, साल भर नहीं होगी धन की कमी 


अंतिम तिथि
लाइब्रेरियन के इन पदों पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख 19 मई है. इच्छुक 19 मई की दोपहर 12 बजे तक MPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा 21 मई तक आवेदन पत्र में बदलाव किए जा सकेंगे. 


ऐसे करें अप्लाई
स्टेप 1-
सबसे पहले मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं
स्टेप 2- यहां होम पेज पर 'ऑनलाइन आवेदन करें' पर क्लिक करें
स्टेप 3- यहां आपको लाइब्रेरियन परीक्षा नजर आएगा. इस आवेदन लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 4- इसके बाद अपने आप को रजिस्टर करें
स्टेप 5- रजिस्टर करने के बाद फॉर्म में सभी डिटेल्स एंटर करें 
स्टेप 6- अब आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म को सब्मिट कर दें
स्टेप 7- फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें


क्या है आवेदन शुल्क 
इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये.


कब होगी परीक्षा
इन पदों पर भर्ती के लिए मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. हालांकि, अब तक परीक्षा की तारीख जारी नहीं हुई है.