Satna School Bus Accident: मध्य प्रदेश के सतना जिले में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक बड़ा हादसा हो गया. यहां आजादी का जश्न मनाने स्कूल जा रहे छात्रों की मिनी बस रास्ते में ही पलट गई. इस हादसे में करीब 12 बच्चे घायल हो गए, जिन्हें तुरंत नागौद सिविल अस्पताल लाया गया. यहां बच्चों का इलाज जारी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सतना में हादसा
घटना जसो थाना क्षेत्र के ग्राम अदर्शी के पास की है. यहां बाल ज्ञान मंदिर स्कूल के बच्चों को लेकर एक मिनी बस जा रही थी. सभी बच्चे स्वतंत्रता दिवस के जश्न को लेकर उत्साहित थे. इस दौरान परसमनिया पहाड़ के ग्राम गुढा के पास अचनाक मिनी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में करीब 12 बच्चे घायल हो गए हैं.


स्कूल पहुंचने से पहले हादसा
सभी स्कूली बच्चे आजादी का जश्न मनाने के लिए उत्साहित थे. वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए स्कूल जा रहे थे. स्कूल पहुंचने से पहले ही सड़क हादसे का शिकार हो गए. 


12 बच्चे घायल
इस हादसे में करीब 12 बच्चे घायल हुए हैं. घायल बच्चों को इलाज के लिए तुरंत नागौद सिविल अस्पताल लाया गया, जहां उनका प्राथमिक इलाज हुआ. 


कैसे हुआ हादसा
सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है. बस ऐसी अनियंत्रित हुई कि पूरी की पूरी पलट गई. वहीं ये हादसा कैसे हुआ अब तक इसकी जानकारी नहीं लग पाई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. 


 


ये भी पढ़ें- MP में तिरंगे से रंगे घर, गली, चौबारे; केसरिया पगड़ी, मोदी कोटी में नजर आए सीएम मोहन यादव


78वां स्वतंत्रता दिवस
देश भर में आज हर्षोल्लास के साथ 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. जगह-जगह पर अलग-अलग तरह से आजादी का जश्न मनाया जा रहा है. स्कूल, ऑफिस, सरकारी ऑफिस आदि जगहों पर ध्वजारोहण किया गया. साथ ही लोग एक-दूसरे को मिठाई बांटकर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दे रहे हैं.  चौक-चौराहे, गली-मोहल्ले हर ओर तिरंगा और देशभक्ति वाले गानों की गूंज सुनाई दे रही है. 


ये भी पढ़ें- महाकालेश्वर में आजादी का जश्न, तिरंगा के रंग में रंगे बाबा महाकाल, स्वतंत्रता दिवस पर विशेष भस्मारती


इनपुट- सतना से संजय लोहानी की रिपोर्ट, ZEE मीडिया