madhya pradesh news-मध्यप्रदेश में परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के खिलाफ जांच में लोकायुक्त की छापेमारी में करोड़ों की संपत्ति, सोना-चांदी और केश बरामद होने के बाद यह मामला चर्चा में बना हुआ है. इस मामले में राजनीतिक बयानबाजी लगातार जारी. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक बार फिर सौरभ शर्मा की जान को खतरा बताया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा उन्होंने जांच एजेंसियों पर भी सवाल उठाए हैं.


डायरी में 10 मंत्रियों के नाम
जीतू पटवारी ने सौरभ शर्मा की जान को खतरा बताते हुए लाल डायरी का जिक्र किया. उन्होंने दावा किया कि सौरभ शर्मा की लाल डायरी में 10 मंत्रियों के नाम है. जीतू पटवारी ने कहा कि सौरभ शर्मा का अस्तित्व खतरे में हैं, जिस तरह सौरभ शर्मा का अस्तित्व खतरे में हैं वैसे ही जिस डायरी में सारे राज छिपे हैं. उस डायरी का अस्तित्व भी खतरे में है. सौरभ शर्मा के काले कारनामों की जो डायरी जांच एजेंसी को मिली है, उसमें 10 मंत्रियों के नाम है. अब डायरी सामने आएगी भी या नहीं कोई भी जांच एजेंसी नहीं बता रही है. आखिर डायरी किस एजेंसी के पास है इसकी भी जानकारी स्पष्ट नहीं है. 


जांच एजेंसियों पर उठाए सवाल 
इस मामले में पटवारी ने जांच एजेंसियों पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि सौरभ शर्मा को लेकर जांच एजेंसियां भी गलत जानकारी देती हैं. सौरभ शर्मा के खिलाफ ईडी को इतने सारे सबूत मिले उसके बावजूद अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई हैं. लेकिन अरविंद केजरीवाल को बिना सबूत के ही जेल भेज दिया गया था. 


वकील ने जताई थी एनकाउंटर की आशंका
सौरभ शर्मा की ओर से भोपाल जिला कोर्ट में वकील ने अग्रिम जमानत के लिए याचिका लगाई गई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था. सौरभ शर्मा की ओर से ग्वालियर के वकील राकेश पाराशर पैरवी कर रहे हैं. याचिका खारिज होने के बाद उन्होंने कहा था कि मुझे नहीं पता सौरभ कहां है. मैं सौरभ शर्मा की मां के कहने पर ग्वालियर से भोपाल आया हूं. हमें डर है कि कहीं सौरभ का एनकाउंटर न हो जाए.


यह भी पढ़े-6 साल की बच्ची को नींद में उठाया, जंगल में ले जाकर की दरिंदगी, फिर नहर किनारे फेंका शव


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!