भोपाल:  सीहोर जिले के रहने वाले पंडित प्रदीप मिश्रा के साथ सड़क हादसा हो गया. MP के सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की उत्तराखंड के हरिद्वार में शिव महापुराण की कथा चल रही है. जानकारी के अनुसार  दोपहर 1 बजे वे कथा स्थल पर जा रहे थे तभी मार्ग में कार हादसा हो गया. हालांकि राहत की बात ये है कि हादसे में पंडित मिश्रा सहित सभी लोग सुरक्षित है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'मदरसे में मौलवी साहब क्या पढ़ा रहे हैं!' मस्जिद में CCTV कैमरे लगाने पर ये बोले BJP विधायक


हादसे के बाद प्रदीप मिश्रा ने कथा स्थल पर पहुंचकर शिव महापुराण की कथा भी शुरू कर दी है. पंडित मिश्रा ने खुद के स्वस्थ और कुशल होने की जानकारी दी. इस हादसे से उनके भक्तजन काफी डर गए थे लेकिन उनके सकुशल होने की खबर सुन उन्होंने राहत की सांस ली.


Khargone riot: बच्चों की तलाश में बाहर निकली थी लक्ष्मी, दंगों के दिन से लापता


चर्चा में है प्रदीप मिश्रा
प्रदीप मिश्रा शिवरात्रि के अवसर 11 लाख रुद्राक्ष वितरण करने वाले आयोजन को लेकर, फिर रायसेन में शिव के कैद होने के बयान के बाद सुर्खियों में बने रहे थे. दोनों ही मामलों में प्रदेश में काफी राजनीति हुई है.


WATCH LIVE TV